IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय स्पिनर्स से घबराया न्यूजीलैंड का दिग्गज खिलाड़ी, टीम को दे दी चेतावनी

India vs New Zealand Test Series: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है और इस दौरे पर टीम के लिए कई बड़ी चुनौतियां होने वाली है। इसका जिक्र दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने किया है और टीम को चेतावनी दी है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

India vs New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का मानना है कि भारत के आगामी टेस्ट दौरे पर उनकी टीम बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाजों से निपटने की होगी।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती चक्र (2019-21) का फाइनल खेलने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेगी। इस श्रृंखला के मैच बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे।

गुप्टिल ने मंगलवार को यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इतर ‘पीटीआई’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि 'भारत में आपको कभी-कभी लगता है कि आप रन बना ही नहीं सकते हैं। भारत की सबसे कठिन बात यह है कि यहां गेंद की स्पिन का अंदाजा लगाना मुश्किल है। कई बार गेंद जरूरत से ज्यादा टर्न होती है तो कई बार सीधी रह जाती है।'

टर्न का अंदाजा लगाना मुश्किल- गप्टिल

मार्टिन गप्टिल ने कहा कि 'आप कभी नहीं जानते कि कौन सी गेंद टर्न लेने वाली है और कौन सी सीधी जाने वाली है। ऐसे में आपको हमेशा सोचते रहना होगा, आपको मानसिक रूप से हमेशा मजबूत और अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा।'भारतीय टीम घरेलू मैदान पर पिछले 17 श्रृंखलाओं से अजेय है। गुप्टिल ने कहा कि भारत पर जीत हासिल करने के लिए दबाव बनाना होगा।

End Of Feed