न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उठाया बड़ा कदम, अपने प्रमुख खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध से किया रिलीज
Martin Guptill released from central contract: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रमुख ओपनर मार्टिन गप्टिल को केंद्रीय अनुबंध से रिलीज कर दिया है। मार्टिन गप्टिल स्पष्ट कर चुके हैं कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं और जब भी मौका लगे तो कीवी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध हैं।

मार्टिन गप्टिल को केंद्रीय अनुबंध से रिलीज किया गया
- न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मार्टिन गप्टिल को केंद्रीय अनुबंध से रिलीज किया
- मार्टिन गप्टिल ने स्पष्ट किया कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं
- मार्टिन गप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने बुधवार को घोषणा की है कि उन्होंने अपने अनुभवी ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को केंद्रीय अनुबंध से रिलीज कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा, 'न्यूजीलैंड क्रिकेट केंद्रीय अनुबंध से मार्टिन गप्टिल को रिलीज करने के लिए सहमत हो गया है ताकि वो कहीं ओर खेलने के मौके को तलाश सकें।' 36 साल के ओपनर ने करीब 14 साल तक सफेद गेंद क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
हालांकि, मार्टिन गप्टिल को हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया। गप्टिल ने 47 टेस्ट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 29.38 की औसत से 2586 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक जबकि 17 अर्धशतक जमाए। वहीं 198 वनडे में गप्टिल ने 41.73 की औसत से 7346 रन बनाए, जिसमें 18 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 237* रन रहा। इसके अलावा 122 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.81 की औसत से 3531 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।
संबंधित खबरें
न्यूजीलैंड क्रिकेट से विचार के बाद सहमति बनी कि गप्टिल के रिलीज किए जाने के आग्रह को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया गया। गप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दिग्गज ओपनर ने स्पष्ट किया कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं और अब भी कीवी टीम का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट भी गप्टिल को स्पष्ट कर चुका है कि वो चयन के योग्य हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता केंद्रीय या घरेलू अनुबंध वाले खिलाड़ियों को मौका देने की है।
बता दें कि मार्टिन गप्टिल इस साल न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से रिलीज होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को रिलीज किया गया था। गप्टिल ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए खेलना है क्योंकि यह वो अपने पूरे करियर में करते हुए आए हैं। उन्होंने कहा, 'अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है और मैं टीम व बोर्ड के सभी सदस्यों का आभारी हूं कि उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। इस रिलीज के बावजूद मैं न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध हूं। मेरे पास अन्य मौकों को तलाशने का मौका है और मुझे अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका भी मिलेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited