MCC ने वनडे क्रिकेट की अहमियत को बनाए रखने के लिए दिए सुझाव

आईसीसी ने वनडे क्रिकेट भविष्य और अस्तित्व को बनाए रखने के लिए एमसीसी ने आईसीसी को द्विपक्षीय वनडे सीरीज कम करने का सुझाव दिया है। जानिए एमसीसी की समिति ने और क्या सुझाव दिए हैं।

आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी (साभार ICC)

लंदन: टी20 क्रिकेट के आगमन और दुनिया भर में टी20 लीग क्रिकेट के तेजी से उभार के बाद से वनडे क्रिकेट के वजूद पर सवाल उठ रहे हैं। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वनडे क्रिकेट की रोचकता को बरकरार रखने के लिए कई तरह के सुझाव भी दिए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तो सालों पहले वनडे को टेस्ट की तरह दो-दो पारियों के मुकाबले में तब्दील करने की बात कही थी जिससे कि बीच के ओवरों की नीरसता कम हो सके और बदलाव के दौर का सामना कर सके। लेकिन अबतक किसी ने भी वनडे क्रिकेट के भविष्य को बरकरार रखने के लिए कदम नहीं उठाए गए हैं।

सीमित की जाए द्विपक्षीय वनडे मैचों की संख्या

ऐसे में क्रिकेटों के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी ने वनडे क्रिकेट के रोमांच को बनाए रखने के लिए साल 2027 के बाद द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज की संख्या को सीमित करने का सुझाव दिया है। एमसीसी ने पूछा है कि पहले से ही व्यस्त कार्यक्रम में ऐसी सीरीज का क्या औचित्य है?

End Of Feed