भारतीय टीम को लगा एक और झटका, दीपक चाहर टी20 विश्व कप से बाहर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

Deepak Chahar Ruled Out of T20 World Cup: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। चाहर पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। बता दें कि चाहर से पहले भारतीय टीम को दो झटके और लग चुके हैं।

Deepak Chahar
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विश्व कप 2022 के आगाज से पहले एक और झटका लगा है। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बाद अब तेज गेंदबाज दीपक चाहर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। चाहर की पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और वह कई हफ्तों तक एक्शन में नजर नहीं आएंगे। गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गया था और उसके बाद से मैदान पर नहीं उतरा। वह बेंगुलरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहर के बाहर होने के चलते तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बैकअप प्लेयर्स में जगह मिली है। ठाकुर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन किया था। बता दें कि चाहर को इस साल पीठ की समस्या की वजह से लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा है। वह इसी कारण आईपीएल 2022 से भी चूक गए थे। इसके अलावा, उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहना पड़ा। उन्होंने अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी की और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में खेले।

13 अक्टूबर को रवाना होंगे

हालांकि, भारत के लिए राहत की बात यह है कि अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोरोना से उबरने के बाद फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। बताया जा रहा है कि शमी, मोहम्मद सिराज और ठाकुर 13 अक्टूबर (गुरुवार) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। ‏शमी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं जबकि सिराज की किस्मत का फैसला ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर होगा। सिराज को बुमराह के रिप्लेसमेंट का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
End Of Feed