IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, पथिराना समेत ये धाकड़ गेंदबाज सीरीज से बाहर

India vs Sri Lanka ODI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही है। टीम का पैस अटैक काफी कमजोर हो गया है। टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत बनाम श्रीलंका (फोटो- AP)

India vs Sri Lanka ODI: श्रीलंका के लिए यह बड़ा झटका है कि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मदुशंका ने कंधे में तकलीफ की शिकायत की है, जबकि मदुशंका को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और इसलिए उनके सीरीज में वापसी करने की कोई संभावना नहीं है। ये श्रीलंका के लिए काफी बड़ा झटका है और उनका पैस अटैक पूरी तरह से कमजोर हो गया है।

श्रीलंका की टीम में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा नहीं हैं, जो बीमारी के कारण बाहर हैं और नुवान तुषारा के अंगूठे में फ्रैक्चर है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने कैंडी के मध्यम गति के गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया है।

फील्डिंग के दैरान चोटिल हो गए थे पथिराना

श्रीलंका के टीम मैनेजर हलंगोडा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "मथीशा के कंधे में चोट है और चूंकि यह वही समस्या है जो पिछले साल विश्व कप के दौरान उनके साथ हुई थी, इसलिए उन्होंने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है।" पथिराना को पल्लेकेले में तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और मैच में एक भी गेंद फेंकने से पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे।

End Of Feed