Lanka Premier League 2024: धोनी के इस खिलाड़ी ने मैदान पर मचा दी खलबली, महज 20 रन देकर चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

Lanka Premier League 2024, Colombo Strikers vs Galle Marvels: लंका प्रीमियर लीग 2024 में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने गैले मार्वल्स को 7 विकेट से हराया। टीम की यह 7 मैचों में चौथी जीत है। इस जीत के साथ टीम ने नॉकआउट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस मुकाबले में एमएस धोनी के खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।

Lanka Premier League 2024, Matheesha Pathirana, Matheesha Pathirana Most Wickets, Matheesha Pathirana Took 4 Wickets, Matheesha Pathirana took 4 wickets against Galle Marvels, Galle Marvels, Colombo Strikers won by 7 Wickets, Colombo Strikers vs Galle Marvels, Lanka Premier League, Lanka Premier League 2024 Updates, Lanka Premier League News, Cricket News Hindi, Cricket News in Hindi, Sports News in Hindi,

मथीशा पथिराना टीम के अन्य साथियों के साथ। (फोटो- LPL Twitter)

Lanka Premier League 2024, Colombo Strikers vs Galle Marvels: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से हर कोई कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता है। आईपीएल के दौरान यह नजारा आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा। लेकिन इन दिनों धोनी का सिखाया हुआ खिलाड़ी फटाफट क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। लंका प्रीमियर लीग 2024 में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कुल 3.5 ओवर यानी कुल 23 गेंदें डाली। इस दौरान उन्होंने 5.20 की इकोनॉमी से महज 20 रन दिए और सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण गैले मार्वल्स बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइर्क्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए गैले मार्वल्स ने 19.5 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। टीम ने कोलंबो को आसान लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की यह 7 मैचों में चौथी जीत है और इसी जीत के साथ टीम ने नॉकआउट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

टॉप-5 विकेटटेकर में शामिल हैं पथिराना

आईपीएल में एमएस धोनी की टीम से खेलने वाले मथीशा पथिराना का लंका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने 7 मैचों में कुल 23.4 ओवर में किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.49 की इकोनॉमी से कुल 201 रन दिए हैं, लेकिन 10 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम के शादाब खान 16 विकेट के साथ टॉप पर बरकरार है।

पांच साल में चौथी बार किया क्वालीफाईकोलंबो स्ट्राइकर्स ने लंका प्रीमियर लीग 2024 के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने कुल पांच सालों में बार क्वालीफाई किया है। इससे पहले टीम ने 2020, 2021 और 2022 में क्वालीफाई किया था। टीम का लंका प्रीमियर लीग में 2022 में बेस्ट प्रदर्शन रहा था। टीम खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी, लेकिन खिताब पर कब्जा जमाने में असफल रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited