IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने इस दिग्गज से की 19 साल के सैम कोंस्टास की तुलना

IND vs AUS: अपने डेब्यू पर ही धमाकेदार पारी खेलने वाले सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के नए सितार के तौर पर सामने आए है। अब ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मैथ्यू हेडन ने उनकी तारीफ की है और उनकी तुलना एंड्रयू साइमंड्स जैसे बल्लेबाज से की है।

sam konstas

सैम कोंस्टास, मैथ्यू हेडन (साभार-ICC)

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 65 गेंद में तेज-तर्रार 60 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी को देखकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने उनकी तुलना आइकॉनिक बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स से की। उन्होंने कोंस्टास की इस पारी की तुलना साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ साइमंड्स द्वारा खेली गई पहली शतकीय पारी से की।

हेडन ने सोशल मीडिया पर कोंस्टास की निडर बल्लेबाजी और साइमंड्स की 156 रनों की पारी के बीच समानताओं पर बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज से 18 साल पहले, मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बैगी ग्रीन कैप पहने अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ MCG में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। कोंस्टास की पारी को देखकर मुझे ऐसा लगा कि मैं सिमो को बल्लेबाजी करते देख रहा हूं।

पहले ही मैच में छाए कोंस्टास

मैकस्वीनी की जगह चोथे टेस्ट में शामिल किए गए सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप जैसे शॉट्स खेले। कोंस्टास की इस विस्फोटक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पिछले 70 वर्षों में वह भारत के खिलाफ डेब्यू पर पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।

जवाब में, भारत की पारी की शुरुआत खराब रही, कप्तान रोहित शर्मा 3 रन पर सस्ते में आउट हो गए, जिससे सीरीज में उनका खराब फॉर्म जारी रहा। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने धैर्यपूर्ण साझेदारी करके पारी को संभालना चाहा लेकिन राहुल 24 रन ही बना पाए। खेल के आखिरी 20 मिनटों में भारत को जायसवाल और कोहली के रुप में दो बड़े झटके लगे। जायसवाल 82 रन पर जबकि विराट 36 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited