मैथ्यू हेडेन ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए 'ट्रंप कार्ड' होगा ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने कहा है कि इस साल के अंत में खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी सबसे अहम साबित होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • हेडेन ने कहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अहम होंगे पंत
  • पिछली बार ऋषभ पंत ने खेली थी गाबा में ऐतिहासिक पारी
  • पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर है जीत की भूख

मुंबई: महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि जब भारतीय टीम पांच टेस्ट की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी तो ऋषभ पंत उसके लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे क्योंकि पिछले दौरे पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जीत की भूख शानदार रही थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पांच मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

पंत जैसे खिलाड़ियों के अंदर है जीत की भूख

हेडन ने बुधवार को यहां ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ के मौके पर पत्रकारों से कहा,'ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है। पिछली बार जब वह वहां खेला था तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और आस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था। पंत का खेल रोमांचक और बेहतरीन रहा था। फिर आपके पास अनुभवी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली हैं जो फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। बल्लेबाजी को देखते हुए मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उससे भिड़ने के लिए किस तरह की रणनीति बनायेगा।'

पिछली बार हुआ था टेस्ट क्रिकेट का सबसे नाटकीय बदलाव

पंत ने 2022 में गंभीर कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट में सफल वापसी की, उन्होंने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 97 और नाबाद 89 रन की शानदार पारियां खेलीं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे नाटकीय बदलावों में से एक में कई मुख्य खिलाड़ियों की कमी के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। मेहमान टीम ने शुरुआती एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत से लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।

End Of Feed