पाकिस्तानी टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन बोले- अन्य टीमें नहीं चाहती थीं, लेकिन हम यहां हैं

Matthew Hayden dressing room speech for Pakistan cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश पर जीत और फिर उनकी सेमीफाइनल में चमत्कारिक एंट्री को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज व इस समय पाक टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि ये चमत्कारिक है लेकिन अन्य टीमें ऐसा नहीं चाहती थीं।

मैथ्यू हेडन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में एक समय ऐसा था जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नजर आ रही थी। भारत और फिर जिंबाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद उनकी उम्मीदें टूट गई थीं। लेकिन ग्रुप-2 में जैसा उलटफेर हुआ उसने पाकिस्तान की किस्मत चमका दी और उनको सेमीफाइनल में जगह हासिल हो गई। इस ग्रुप से भारत शीर्ष पर रहा।

इसी को लेकर पाकिस्तान टीम के ‘मेंटर’ व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम का टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना चमत्कार जैसा है। पाकिस्तान की टीम भारत और फिर जिंबाब्वे से हार के कारण एक समय बाहर होने के कगार पर थी लेकिन नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार बनाया जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया। इससे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया जहां बुधवार को सिडनी में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

हेडन ने रविवार के मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने भाषण में कहा,‘‘ यह चमत्कार है जो हमने देखा लेकिन हमें प्रक्रिया पर विश्वास था। हमें एक दूसरे पर भरोसा था और फिर चमत्कार हो गया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारी राह आसान नहीं रही। अगर नीदरलैंड वह मैच नहीं जीतता तो हम यहां नहीं होते। लेकिन अब हम यहां हैं और अधिक मजबूत हैं क्योंकि कोई भी हमें यहां नहीं देखना चाहता था और इससे हमें अब फायदा मिलेगा।’’

End Of Feed