IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने यशस्वी जायसवाल को चेताया, इस 'तिकड़ी' से रहना होगा सतर्क

Yashasvi Jaiswal warning: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के अंत में खेली जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल खास भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने जा रहे जायसवाल को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

yashasvi jaiswal icc

यशस्वी जायसवाल (फोटो- X)

Yashasvi Jaiswal warning: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने युवा भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की उनके स्ट्रोकप्ले के लिए जमकर सराहना की है। उन्होंने इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उछाल भरी पिचें और कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड की तेज़ तिकड़ी उन्हें चुनौती देगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट-एक दिवसीय मैच-के साथ शुरू होगी, जो श्रृंखला के लिए माहौल तैयार करेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो सीरीज़ 2018-19 और 2020-21 में जीती हैं और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत की हैट्रिक बना सकता है।

यशस्वी जायसवाल का स्ट्रोक-प्ले शानदार- हेडन

मुंबई में सीएट क्रिकेट अवार्ड्स में एएनआई से बात करते हुए हेडन ने जायसवाल के बारे में कहा कि वह एक खिलाड़ी के रूप में एक "पैकेज" हैं और ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर उनके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हेडन ने कहा - 'हां, उनका स्ट्रोक-प्ले शानदार है। खास तौर पर कवर्स के ऊपर से हिट करने की उनकी क्षमता अद्भुत है।इसमें भी कुछ कमियां हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह उछाल वाली पिचों पर कैसे तालमेल बिठाते हैं। हमने आईपीएल में कुछ बार देखा कि वह गेंद को बहुत जोर से हिट करते हैं - खास तौर पर पुल शॉट के साथ।"

जायसवाल के सामने ये होगी चुनौती

जयसवाल ने नौ टेस्ट मैचों में 1028 रन और तीन शतक बनाए हैं और पांच दिवसीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बाद उनका औसत 68.53 है, लेकिन हेडन को लगता है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर से बाहर चीजें इतनी आसान नहीं लगेंगी। उन्होंने कहा, "लेकिन तीन विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों (कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड) से चुनौती मिलेगी, बशर्ते कि वे सभी फिट हों। ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान हैं जहां आप आसानी से फंस सकते हैं। इसलिए उन्हें थोड़े बहुत बदलाव करने होंगे जो जायसवाल जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी निश्चित रूप से करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited