IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने उठाया बड़ा कदम, इस फॉर्मेट को कहा अलविदा
Matthew Wade Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा कदम उठाया है। अनुभवी बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का निर्णय लिया है।
मैथ्यू वेड (फोटो-IPL)
इस मैच के बाद बायें हाथ के बल्लेबाज वेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए गुजरात टाइटन्स से जुड़ जायेंगे। हालांकि वह आईपीएल के पहले दो मैच नहीं खेल पायेंगे क्योंकि लीग का कार्यक्रम शील्ड फाइनल की तारीखों के साथ ही पड़ रहा है।
रेड बॉल क्रिकेट हमेशा मेरी प्राथमिकता- वेड
वेड ने आस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट में चार शतक से 29.87 के औसत से 1613 रन बनाये हैं।वेड ने एक बयान में कहा - 'लाल गेंद का क्रिकेट हमेशा ही मेरे लिए शीर्ष और पसंदीदा प्रारूप रहा है। मैंने लंबे प्रारूप की चुनौतियों का पूरा लुत्फ उठाया है, हालांकि मैं आस्ट्रेलियाई जर्सी में सफेद गेंद का क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।वेड का अंतिम टेस्ट 2021 में ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ था जिसके बाद एलेक्स कैरी को उनकी जगह शामिल किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited