Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नई भूमिका में आएंगे नजर
Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए तीनों फॉर्मेंट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मैथ्यू वेड ने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है जिसके लिए उन्हें हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। वे संन्यास के बाद नई भूमिका में नजर आएंगे।
मैथ्यू वेड रिटायरमेंट (फोटो- PTI)
Matthew Wade Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के करियर का अंत करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल और सम्मानित खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद कोचिंग में अपना सफर शुरू करेंगे।
वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच, 97 वन-डे इंटरनेशनल और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, इस साल वेस्टइंडीज में हुए ICC पुरुष T20 विश्व कप में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला। वेड ने अपने 13 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया की कई जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसमें 2021 ICC पुरुष T20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन और सेमीफाइनल में शाहीन अफरीदी के खिलाफ तीन छक्के तो कोई भी नहीं भूल सकता है।
मैं कोचिंग के लिए उत्साहित- वेड
मैथ्यू वेड ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि 'मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी20 विश्व कप के अंत में मेरे अंतरराष्ट्रीय दिन शायद खत्म हो गए थे। पिछले छह महीनों में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी अंतरराष्ट्रीय सेवानिवृत्ति और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही है।पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे रडार पर रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं।'
पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे कोचिंग
वेड अब आंद्रे बोरोवेक के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे और अगले सप्ताह मेलबर्न में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए ग्रुप के साथ होंगे। अपने कोचिंग करियर की शुरुआत में वेड कम से कम अगले दो गर्मियों तक तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट और होबार्ट हरिकेंस के साथ बिग बैश लीग में खेलना जारी रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited