T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को आईसीसी ने लगाई फटकार, जानें कारण

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अंपायर के फैसले का विरोध करना मैथ्यू वेड को भारी पड़ा। अब आईसीसी ने उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी माना है।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

मैथ्यू वेड (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

T20 World Cup: आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पिछले हफ्ते टी20 विश्व कप में इंग्लैंड पर उनकी टीम की जीत के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए आईसीसी द्वारा फटकार लगायी गयी। इसके साथ ही वेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक ‘डिमैरिट’ अंक भी जोड़ दिया गया है। यह उनका 24 महीने में पहला उल्लघंन था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड को शनिवार को बारबाडोस में केनसिंगटन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप बी मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लघंन के लिए आधिकारिक फटकार लगायी गयी है। ’’

यह घटना आस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में घटी जब वेड ने लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद खेली लेकिन वह उम्मीद कर रहे थे कि अंपायर इसे ‘डेड बॉल’ करार देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद वेड ने अंपायरों से बहस करना शुरू कर दिया। वेड ने आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लघंन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसलों पर नाराजगी दिखाने से संबंधित है।

वेड ने यह उल्लघंन स्वीकार कर दिया है और आईसीसी मैच रैफरियों के एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और जोएल विल्सन, तीसरे अंपायर आसिफ याकूब और चौथे अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने वेड पर ये आरोप लगाये। लेवल एक में न्यूनतम सजा आाधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा तथा एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited