IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को एक और झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी
Matthew Wade IPL 2024: गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में खास योगदान देने वाले मैथ्यू वेड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।

मैथ्यू वेड (फोटो- X)
शील्ड का फाइनल फाइनल 21-25 मार्च तक चलेगा इसलिए वेड 25 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।27 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में वेड की मौजूदगी मुश्किल है। गुजरात का तीसरा मैच 31 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। वे इस मैच में वापसी कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस ने दी मंजूरी
विक्टोरिया के साथ 10 वर्षों के बाद, वेड 2017-18 सीज़न के लिए तस्मानिया लौट आए और उस टीम का हिस्सा थे जो उस सीज़न का शील्ड फाइनल क्वींसलैंड से हार गई थी। उस मैच में उनके शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।तस्मानिया के मुख्य कोच जेफ वॉन ने होबार्ट में संवाददाताओं से कहा 'उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात की है और वे उन्हें यहां रहने की अनुमति देकर खुश हैं।'
शमी पहले ही हो चुके बाहर
वेड ने हाल ही में भारत के खिलाफ T20I श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, जो 2023 वनडे विश्व कप के ठीक बाद आया था, जिसमें पैट कमिंस और मिशेल मार्श फिर से घर लौट आए थे।गौरतलब है कि मोहम्मद शमी के टूर्नामेंट से बाहर होने से गुजरात को पहले ही बड़ा झटका लगा है। शमी ने भारत के वनडे विश्व कप अभियान के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, जहां उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में शुरुआती मैच में टीम को अब एक अनुभवी विकेटकीपर की भी कमी खलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

GT बनाम LSG, Gujarat VS Lucknow LIVE Score: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

GT vs LSG Match Toss Update: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, किया ये फैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited