IPL 2024: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को एक और झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी

Matthew Wade IPL 2024: गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में खास योगदान देने वाले मैथ्यू वेड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।

मैथ्यू वेड (फोटो- X)

Matthew Wade IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड शेफील्ड शील्ड के फाइनल में भाग लेंगे। इसके चलते वे आईपीएल 2024 की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे। तस्मानिया को शील्ड निर्णायक में जगह पक्की है और वह होबार्ट में खिताबी मुकाबले को जीतने की फिराक में होगा।

शील्ड का फाइनल फाइनल 21-25 मार्च तक चलेगा इसलिए वेड 25 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।27 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में वेड की मौजूदगी मुश्किल है। गुजरात का तीसरा मैच 31 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। वे इस मैच में वापसी कर सकते हैं।

गुजरात टाइटंस ने दी मंजूरी

विक्टोरिया के साथ 10 वर्षों के बाद, वेड 2017-18 सीज़न के लिए तस्मानिया लौट आए और उस टीम का हिस्सा थे जो उस सीज़न का शील्ड फाइनल क्वींसलैंड से हार गई थी। उस मैच में उनके शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।तस्मानिया के मुख्य कोच जेफ वॉन ने होबार्ट में संवाददाताओं से कहा 'उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात की है और वे उन्हें यहां रहने की अनुमति देकर खुश हैं।'

End Of Feed