Mayank Agarwal: खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती हुए मयंक अग्रवाल

रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि वह अगरतला से सूरत आ रहे थे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। खबर आ रही है कि वह खतरे से बाहर हैं।

मयंक अग्रवाल (साभार-x)

Mayank Agarwal:अगरतला से सूरत की यात्रा के दौरान भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। अग्रवाल वर्तमान में चल रही 2023-24 रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम कर्नाटक का नेतृत्व कर रहे हैं।

खबर है कि अग्रवाल ने मुंह और गले में जलन की शिकायत की और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अग्रवाल फिलहाल अगरतला के आईएलएस अस्पताल (ILS hospital in Agartala) के आईसीयू में हैं। 32 वर्षीय अग्रवाल खतरे से बाहर हैं। अग्रवाल को बोतल से पानी पीने के तुरंत बाद जलन हुई, जिसमें जहरीला पदार्थ होने का संदेह है। इसके बाद कर्नाटक के कप्तान और टीम मैनेजर रमेश फौरन विमान से उतार दिया गया।

मयंक अग्रवाल की पत्नी आशिता ने बताया, ''अगरतला के अस्पताल में उनकी निगरानी की जा रही है।'' अग्रवाल ने 26-29 जनवरी को अगरतला के महाराज बीर विक्रम स्टेडियम में त्रिपुरा के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी जहां उनकी टीम 29 रन से जीती।

End Of Feed