IPL 2024: मयंक यादव ने लगातार दूसरे मैच में बरापाया रफ्तार से कहर, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Mayank Yadav Fastest Ball of IPL 2024: मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर परपाते हुए दूसरे ही मैच में वो कारनामा कर दिखाया जो आजतक कोई नहीं कर पाया।

मंयक अग्रवाल (साभार IPL/BCCL)

मुख्य बातें
  • लगातार दूसरे मैच में मयंक यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • फेंकी आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद
  • आरसीबी के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट

बेंगलुरू: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेलने वाले 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दूसरे मैच में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपा दिया। आरसीबी के खिलाफ मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और लखनऊ को लगातार दूसरी जीत दिला दी। मयंक को इस मैच जिताऊ गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मयंक आईपीएल इतिहास में अपने पहले दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड (Player of The Match Award) जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

धाकड़ बल्लेबाजों का किया शिकार

मयंक यादव ने आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाजों को लगातार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से परेशान किया और रनों पर लगाम लगा दी। मैच में 24 गेंदों में से 16 में उन्होंने कोई रन नहीं दिया। मयंक ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार के विकेट अपने नाम किए। मैक्सवेल मयंक की तेज रफ्तार बाउंसर पर गच्चा खा गए। वहीं कैमरन ग्रीन सटीक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।

फेंकी आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद (Fastest Ball of IPL 2024) फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले मयंक ने इस बार 156.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली और अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। मयंक के नाम आईपीएल इतिहास में महज दो मैच में सबसे ज्यादा बार 155 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। 17 सीजन में कितने धुरंधर तेज गेंदबाज आए लेकिन जो कारनामा मयंक ने दो मैच में 48 गेंद में कर दिखाया वो और कोई नहीं कर पाया।

End Of Feed