IPL 2024: जल्दबाजी का लखनऊ को उठाना पड़ सकता है खामियाजा,टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है धाकड़ गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले 21 साल के स्पीड स्टार मयंक यादव साइड स्ट्रेन की चोट दोबारा उबर जाने की वजह से आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। जानिए क्या है उनकी चोट के बारे में खबर?

मंयक यादव(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मयंक यादव को मुंबई के खिलाफ लगी चोट
  • दोबारा उबरी साइड स्ट्रेन वाली चोट
  • फिट होने में लगेगा तीन से चार सप्ताह का वक्त

Mayank Yadav Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से कहर बरपाकर लगातार दो मैचों में जीत दिलाने वाले युवा पेसर मयंक यादव के लिए सीजन जल्दी खत्म हो सकता है। साइड स्ट्रेन की चोट मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दोबारा उबर जाने की वजह से वो टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं।

चोट से उबरने में लगेंगे तीन से चार सप्ताह

पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण तेज गेंदबाज मयंक यादव के इंडियन प्रीमियर लीग के राउंड रॉबिन चरण के बाकी बचे मैचों में खेलने की संभावना काफी कम है। मयंक पिछले चार सप्ताह में दूसरी बार चोटिल हुए हैं। पहली बार चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में तीन से चार सप्ताह का समय लगा। अगर इस बार भी ऐसा ही होता है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। लखनऊ को मैदान में उन्हें जल्दी वापस लाने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि अपने इस स्टार गेंदबाज की सेवाएं उसे प्लेऑफ दौर में नहीं मिल पाएंगी। जिसकी दहलीज पर वो 12 अंक के साथ बैठी है।

मंयक को लगी है ग्रेड वन की चोट

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर कहा,'मयंक को चोट लगी है लेकिन यह ग्रेड एक की चोट होने की अधिक संभावना है। इससे उबरने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा। एलएसजी अगर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करता है, तो वह नॉकआउट मैच खेलने के लिए फिट हो सकता है। फिलहाल उनका आईपीएल के बाकी (लीग चरण) मैचों में खेलना संदिग्ध है।'

End Of Feed