Mayank Yadav Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, अगले दो मैच नहीं खेलेगा रफ्तार का किंग
Mayank Yadav Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अपनी रफ्तार से सभी को हैरान करने वाले मयंक यादव चोटिल हो गए हैं। उन्हें सूजन है जिसके चलते वे अगले दो मैच मिस करने वाले हैं। ये टीम के लिए एक बुरी खबर है।
मयंक यादव (फोटो- BCCI/IPL)
लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे ।उन्होंने कहा 'हमें उम्मीद है कि वह 19 अप्रैल तक फिट हो जायेगा । हम चाहते हैं कि वह हर मैच खेले । वह काफी मेहनत कर रहा है लेकिन कल का मैच नहीं खेल सकेगा ।'आईपीएल में पदार्पण के साथ 150 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी फैलाने वाले मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को एक ओवर डालने के बाद मैदान से चले गए थे।
मयंक यादव को आई सूजन- लेंगर
लैंगर ने कहा - 'उसके कूल्हें में जकड़न है । गुजरात के खिलाफ एक ओवर डालने के बाद उसे महसूस हुआ । हमने एमआरआई कराया जिसमें थोड़ी सी सूजन नजर आई है । हमें उम्मीद है कि वह जल्दी ही मैदान पर लौटेगा ।चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के बारे में उन्होंने कहा कि वह कल उपलब्ध हो सकता है लेकिन उन्हें कोलकाता में उतारा जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited