IPL 2024: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आई अच्छी खबर

Mayank Yadav, Fitness Update: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने चोट से उबरकर अभ्यास शुरू कर दिया है।

Mayank Yadav

मयंक यादव(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • तेज गेंदबाज मयंक यादव हो गए हैं फिट
  • मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले किया अभ्यास
  • तीन सप्ताह चोट की वजह से मयंक रहे बाहर

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो मैच में अपनी रफ्तार से क्रिकेट जगत में तलहका मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पेट के निचले हिस्से में चोट के कारण लगभग तीन सप्ताह के आराम के बाद नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि वह फिर से खेलने के करीब हैं।

फिर से खेलने के काफी करीब हैं मयंक यादव

दिल्ली के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लगातार तीन तीन विकेट लिए और लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पार करके सभी को हैरान कर दिया। लेकिन तीसरे ही मैच में चोटिल हो गये। वह ‘साइड स्ट्रेन’ के कारण पूरे रणजी ट्राफी सत्र में नहीं खेले थे। श्रीराम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'वह आज नेट में गेंदबाजी कर रहा है। इसलिए हम देखेंगे कि वह आज के बाद कैसे गेंदबाजी करता है। वह फिर से खेलने के काफी करीब है। इसकी उम्मीद है।' श्रीराम ने कहा, 'मैंने पिछले लगभग एक महीने से उनके साथ काम किया है। वह बहुत परिपक्व लगता है और वह अपने शरीर को अच्छी तरह से जानता है जो एक युवा तेज गेंदबाज के लिए बहुत अच्छी बात है।'

तीन मैच में मयंक ने चटकाए 6 विकेट

मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करते हुए धमाल मचा दिया। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसके बाद अगले मुकाबले में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और लगातार दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। गुजरात के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मयंक ने केवल एक ओवर डाला और उसमें 13 रन दिए। इस मैच में चोटिल होने के बाद वो दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके। तीन मैच में उनके खाते में 6 विकेट है। उनकी मैदान में वापसी का इंतजार लखनऊ की टीम और फैन्स दोनों बेसब्री से कर रहे हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited