155.8 Km/hr की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मयंक यादव को बचपन से जेट विमान सहित ये चीजें करती थीं रोमांचित

Mayank Yadav, Fastest Ball In IPL 2024: आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने के बाद मयंक यादव का नाम पूरी दुनिया में छाया हुआ है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला आईपीएल मैच खेल रहे मयंक ने 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। मैच के बाद मयंक ने बयां किया कि उन्हें बचपन से क्या कुछ पसंद था।

मयंक यादव

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में छा गया नया स्पीड किंग
  • मयंक यादव ने सबसे तेज गेंद से सुर्खियां बटोरीं
  • बचपन से जेट विमान, तेज कारों में थी मयंक की रुचि
Mayank Yadav, Fastest Ball In IPL 2024: भारत के नये तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) को गति रोमांचित करती है और वह बचपन से जेट विमान, रॉकेट और सुपर बाइक की गति की कल्पना कर उत्साहित होते रहे हैं। दिल्ली के इस 21 साल के गेंदबाज ने शनिवार को लगातार 150 किलोमीटर से अधिक रफ्तार की गेंद फेंक कर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों का विकेट झटक कर अपने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) पदार्पण को यादगार बनाया।
अपने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो मौजूदा आईपीएल सत्र का सबसे तेज गेंद है। मयंक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘क्रिकेट के अलावा सामान्य जीवन में भी मुझे ऐसी चीजें पसंद हैं जिनकी गति अधिक हो। चाहे वह रॉकेट हो, हवाई जहाज हो या सुपर बाइक, गति मुझे उत्साहित करती है। बचपन में मुझे जेट विमान पसंद थे और उनसे प्रेरणा मिलती थी।’’
पंजाबी बाग के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने इससे पहले कभी भी 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद नहीं फेंकी। मैंने मुश्ताक अली (घरेलू टी20 ट्रॉफी) के दौरान 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है लेकिन यह मेरी सबसे तेज गेंद थी।’’ मयंक को लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 से पहले चुना था। उन्होंने तब सिर्फ दो लिस्ट ए मैच खेले थे। वह 2022 सत्र में आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल सके थे और पिछले साल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह पूरे सत्र से बाहर थे।
End Of Feed