IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 युवा खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में भारत के युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। अब तक खेले गए मैचों में यंगस्टर्स ने अपनी टीमों की जीत में कमाल का योगदान दिया है। कई रोमांचक मैच ऐसे रहे, जिसमें यंग प्लेयर्स ने अकेले मैच का रिजल्ट पलट दिया। लेकिन इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जिनको लेकर ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आईपीएल में शानदार खेल के बदौलत इनको टी20 वर्ल्ड कप के टीम में भी जगह मिल सकती है।

IPL 2024 YONNG

आईपीएल 2024 के युवा सितारे (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा
  • टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका
  • सिलेक्टर्स कर रहे हर प्लेयर को मॉनिटर

IPL 2024: आईपीएल 2024 रिकॉर्डतोड़ सीजन रहा है। युवा खिलाड़ी तो हर मैच में नए रिकॉर्ड जड़ रहे हैं। ग्राउंड पर दुनिया के बड़े प्लेयर्स भारत के यंगस्टर्स के आगे टिक नहीं पा रहे। भारतीय युवा खिलाड़ी हर मोर्चे पर परफेक्ट फिट दिख रहे हैं। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जब ये खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो सामने वाली टीम संघर्ष करती दिखती है। तो चलिए आपको ऐसे ही टॉप तीन नाम बताते हैं जो आईपीएल में तो धमाल मचा ही रहे हैं, लेकिन जून में होने वाले टी20 विश्वकप में भी कमाल कर सकते हैं।

1. मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। IPL 2024 की सबसे तेज रफ्तार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है। मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन की सबसे तेज गेंद, 157KMPH की रफ्तार से फेंकी। यहीं नहीं, लखनऊ के लिए डेब्यू मैच में ही पंजाब के खिलाफ 3 विकेट झटककर वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

लखनऊ ने मयंक को 2022 में ही खरीदा था। लेकिन इंजरी के कारण वो दोनों सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए। हालांकि घरेलू क्रिकेट में मयंक लगातार परफॉर्म करते रहे। लिस्ट ए करियर में मयंक ने 17 मैचों में 34 विकेट लिए। वहीं अपने इकलौते फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे। ऐसे में अगर इस सीजन मयंक यूंही परफॉर्म करते रहें, तो जल्द ही फैन्स इन्हें नीली जर्सी में भी खेलते हुए देख सकते हैं।

2. अभिषेक शर्मा, सनराइजर्स हैदराबाद

23 साल के अभिषेक शर्मा हैदराबाद के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। वैसे तो अभिषेक ने 2018 में ही IPL में डेब्यू किया था, लेकिन इस सीजन वो अपने बेस्ट फेज में नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 12 गेंदों में 37 रन की धुआंधार पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो भी नीली जर्सी की रेस में बने हुए हैं। IPL की बात करें तो अब तक खेले गए 51 मैचों में शर्मा ने 145 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।बता दें कि अभिषेक शर्मा ऑल राउंडर हैं। ऐसे में वो टीम को स्पिन गेंदबाजी का भी अच्छा विकल्प देते हैं।

3. शशांक सिंह, पंजाब किंग्स

जिस शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने गलती से ऑक्शन 2023 में खरीद लिया था, वो पंजाब के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में शशांक ने 29 बॉल में 61 रन जड़कर ये बता दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं।पंजाब किंग्स के शशांक ने साल 2022 में ही IPL में डेब्यू किया था। 2019 के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, बाद में वो राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे। लेकिन उनको पंजाब किंग्स के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद पहचान मिली। इस सीजन वो और कितना धमाल मचाते हैं, इसपर भी सबकी नजर रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

संदीप कुमार author

संदीप कुमार Times Now नवभारत में बतौर रिपोर्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संदीप खबरों से जुड़े तथ्य समझने और समझाने में माहिर हैं। ये बड़ी खबरों की छोटी ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited