IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 युवा खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में भारत के युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। अब तक खेले गए मैचों में यंगस्टर्स ने अपनी टीमों की जीत में कमाल का योगदान दिया है। कई रोमांचक मैच ऐसे रहे, जिसमें यंग प्लेयर्स ने अकेले मैच का रिजल्ट पलट दिया। लेकिन इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जिनको लेकर ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आईपीएल में शानदार खेल के बदौलत इनको टी20 वर्ल्ड कप के टीम में भी जगह मिल सकती है।

आईपीएल 2024 के युवा सितारे (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा
  • टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका
  • सिलेक्टर्स कर रहे हर प्लेयर को मॉनिटर
IPL 2024: आईपीएल 2024 रिकॉर्डतोड़ सीजन रहा है। युवा खिलाड़ी तो हर मैच में नए रिकॉर्ड जड़ रहे हैं। ग्राउंड पर दुनिया के बड़े प्लेयर्स भारत के यंगस्टर्स के आगे टिक नहीं पा रहे। भारतीय युवा खिलाड़ी हर मोर्चे पर परफेक्ट फिट दिख रहे हैं। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जब ये खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो सामने वाली टीम संघर्ष करती दिखती है। तो चलिए आपको ऐसे ही टॉप तीन नाम बताते हैं जो आईपीएल में तो धमाल मचा ही रहे हैं, लेकिन जून में होने वाले टी20 विश्वकप में भी कमाल कर सकते हैं।

1. मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। IPL 2024 की सबसे तेज रफ्तार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है। मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन की सबसे तेज गेंद, 157KMPH की रफ्तार से फेंकी। यहीं नहीं, लखनऊ के लिए डेब्यू मैच में ही पंजाब के खिलाफ 3 विकेट झटककर वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
लखनऊ ने मयंक को 2022 में ही खरीदा था। लेकिन इंजरी के कारण वो दोनों सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए। हालांकि घरेलू क्रिकेट में मयंक लगातार परफॉर्म करते रहे। लिस्ट ए करियर में मयंक ने 17 मैचों में 34 विकेट लिए। वहीं अपने इकलौते फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे। ऐसे में अगर इस सीजन मयंक यूंही परफॉर्म करते रहें, तो जल्द ही फैन्स इन्हें नीली जर्सी में भी खेलते हुए देख सकते हैं।
End Of Feed