रोजर बिन्नी के BCCI अध्यक्ष बनने पर बहू मयंती का आया रिएक्शन, शेयर की ससुर की ये फोटो
Mayanti Langer on Roger Binny's appointment as BCCI President: भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बन चुके हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली। बिन्नी के अध्यक्ष बनने पर उनकी बहू मयंती लैंगर ने रिएक्ट किया है।
भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी को मंगलवार को बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने। उन्हें मुंबई स्थित हेड क्वार्टर में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बिन्नी को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं और लोग अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं, रोजर की बहू और स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर ने बुधवार को अपने ससुर की नियुक्ति को लेकर रिएक्ट किया। बता दें कि मयंती ने साल 2012 में रोजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी से शादी की। स्टुअर्ट ने 23 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया।
मयंती ने कुछ यूं किया रिएक्ट
मयंती ने अपने आधाकारिक ट्विटर अकाउंट पर अखबार के एक स्पोर्ट्स पेज की तस्वीर पोस्ट शेयर की है, जिसमें रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की खबर छपी है। साथ ही तस्वीर में देखा जा सकता है कि रोजर की खबर पर मयंती के बेटे का हाथ रखा हुआ है। ट्विटर यूजर्स फोटो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि इतना छोटा रीडर तो अनेक लोगों ने मयंती के परिवार को शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि परिवार को ढेरों बधाई। अन्य यूजर ने कमेंट किया कि आपके ससुर जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। गौरतलब है कि पूर्व ऑलराउंडर रोजर ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेले।
रोजर बिन्नी का ये होगा लक्ष्य
बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद रोजर ने मंगलवार को कहा खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चिंता का विषय है और वादा किया कि वह इसकी तह तक जाएंगे। घरेलू क्रिकेट के लिए पिचों में सुधार करना भी बिन्नी के मुख्य एजेंडा में शामिल है। रोजर ने कहा, 'हम खिलाड़ियों की चोटों को कम करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं उसमें सुधार करने का प्रयास करेंगे।' उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना चिंता का विषय है और हम इस मामले की तह तक जाएंगे और देखेंगे कि चोटों को कैसे कम किया जा सकता है।' रोजर ने कहा, 'बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हमारे पास बहुत अच्छे चिकित्सक और ट्रेनर हैं लेकिन हमें इस पर गौर करना होगा कैसे खिलाड़ी कम चोटिल हों और जल्दी चोट से कैसे उबरें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited