Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद MCC को क्यों मांगनी पड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी?
लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड की हार के बाद एमसीसी को सार्वजनिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगनी पड़ी। जानिए क्या है पूरा वाकया?
लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार Sky Sports Screen Grab)
लंदन: लॉर्ड्स में रविवार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान टीम को कप्तान बेन स्टोक्स की पुरजोर कोशिश के बावजूद 43 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 327 रन पर ढेर हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन उसे पार कराने में नाकाम रहे।
दर्शकों से हुई ख्वाजा और वॉर्नर की भिड़ंत
मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट के घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के लॉन्ग रूम में एक अभद्र वाकया देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दिन के पहले सत्र के बाद उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में प्रशंसकों से भिड़ंत हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को गालियां दी गईं। कुछ लोगों ने तो खिलाड़ियों को हाथ भी लगाया। जब वो लंच के दौरान मेंबर्स एरिया से गुजर रहे थे।
अंपायरों और सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा बीच बचाव
शरुआत में उस्मान ख्वाजा एक दर्शक के साथ बात करते दिखे। उस वक्त प्रशंसक पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग कर रही थी। डेविड वॉर्नर कतार में पीछे थे उन्होंने दर्शक और ख्वाजा के बीच गर्मागर्म बहस होती सुनी। ऐसे में वॉर्नर भी वहां दर्शक के साथ बहस में उलझ गए। ऐसे में अंपायरों और सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव किया और उसके बाद कहीं जाकर मामला खत्म हुआ।
एमसीसी मेंबर्स दे रहे थे ऑस्ट्रेलियाई टीम को गालियां
इस बहस का वीडियो थोड़ी देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें यह पता चला कि और भी लोग ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को गालियां दे रहे थे और उन्हें चीट्स कह रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, लॉन्ग रूम का विश्व क्रिकेट में विशिष्ट स्थान है। पवेलियन से निकलकर खिलाड़ियों के लिए यहां से गुजरना सम्मान की बात होती है।'
एमसीसी ने मांगी माफी
इस मामले के सामने आने के बाद एमसीसी ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करके ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस घटना के लिए माफी मांगी है। एमसीसी ने इस संबंध में बयान जारी करके कहा, रविवार को सुबह के सत्र के बाद भावनाएं चरम पर थीं। दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से कुछ सदस्यों ने कुछ अपशब्द कहे। हम इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगते हैं। साथ ही जिन सदस्यों ने गरिमा का ध्यान नहीं रखा उनके साथ सख्ती से निपटेंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। किसी भी व्यक्ति को बेवजह मैदान से बाहर कर देना जरूरी नहीं था। मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि दोपहर के सत्र के बाद दोबारा ऐसा नहीं हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट 43 रन के अंतर से जीतकर एशेज 2023 में 2-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमें 6 जुलाई से सीरीज के तीसरे टेस्ट में हेडिंग्ले में एक दूसरे से भिड़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited