Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद MCC को क्यों मांगनी पड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी?

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड की हार के बाद एमसीसी को सार्वजनिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगनी पड़ी। जानिए क्या है पूरा वाकया?

लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार Sky Sports Screen Grab)

लंदन: लॉर्ड्स में रविवार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान टीम को कप्तान बेन स्टोक्स की पुरजोर कोशिश के बावजूद 43 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 327 रन पर ढेर हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन उसे पार कराने में नाकाम रहे।

संबंधित खबरें

दर्शकों से हुई ख्वाजा और वॉर्नर की भिड़ंत

संबंधित खबरें

मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट के घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के लॉन्ग रूम में एक अभद्र वाकया देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दिन के पहले सत्र के बाद उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में प्रशंसकों से भिड़ंत हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को गालियां दी गईं। कुछ लोगों ने तो खिलाड़ियों को हाथ भी लगाया। जब वो लंच के दौरान मेंबर्स एरिया से गुजर रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed