MCC ने की टेस्ट सीरीज के स्वरूप में बदलाव की सिफारिश, कहा-खेले जाएं कम से कम इतने मैच
क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था एमसीसी की क्रिकेट समिति की हालिया बैठक में साल 2028 से कम से कम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के आयोजन और मेजबान टीम द्वारा मेहमान टीम का खर्च वहन करने की सिफारिश की है।
एमसीसी क्रिकेट समिति की बैठक(साभार MCC)
लंदन: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने कुछ सिफारिशें हैं जिसमें कम से कम तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला कराना और द्विपक्षीय श्रृंखला में मेहमान टीम का खर्च घरेलू टीम द्वारा वहन किया जाना शामिल है। खेल के नियमों के संरक्षक एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति की पिछले हफ्ते एसए20 के मौके पर केप टाउन में बैठक हुई। समिति द्वारा जारी बयान में उसने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला का निर्णायक मैच नहीं होने पर अफसोस जताया। दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच भी दो मैच की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली श्रृंखला ड्रॉ रही थी।
कम से कम तीन टेस्ट की हो सीरीज
समिति ने कहा,'आजकल खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट क्रिकेट और खेल के पारंपरिक प्रारूप को बनाए रखने के महत्व के समर्थन में डब्ल्यूसीसी ने सिफारिश की है कि पुरुषों की टेस्ट श्रृंखला में 2028 (अगले चक्र) से अगले आईसीसी भविष्य दौरा कार्यक्रम में कम से कम तीन मैच की श्रृंखला खेली जायें।'डब्ल्यूसीसी ने आईसीसी सदस्य देशों के बीच असमानता पर भी बात की और खेल को ऐसे क्षेत्रों में ले जाने की बात की जहां यह नहीं खेला जाता।
भारतीय खेल प्रेमियों के प्रति जताया आभार
इसमें कहा गया,'यह खेल भारत के प्रति कृतज्ञता का ऋणी है क्योंकि क्रिकेट के प्रति जुनून से वैश्विक खेल में धन आता है। लेकिन भारत पर यह निर्भरता के बावजूद खेल को अपने वैश्विक विकास को सुनिश्चित करने के लिए नये बाजारों की पहचान करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे समय में मौजूदा चक्र से आगे मीडिया अधिकारों की कोई गारंटी नहीं है।'
मेजबान देश वहन करे मेहमान टीम का खर्च
हाल में वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दावा किया था कि उनकी टीम का यात्रा खर्च बोर्ड के बजट का एक हिस्सा है। मौजूदा स्थिति में घरेलू टीम को श्रृंखला से सभी मीडिया अधिकार से मिलने वाला राजस्व रखने का अधिकार है लेकिन डब्ल्यूसीसी चाहता है कि इसकी समीक्षा की जाये। बयान में कहा गया,'डब्ल्यूसीसी को पता है कि खेल की वैश्विक अर्थव्यवस्था काफी असंतुलित है जो दौरा करने वाली टीम के लिए नुकसानदायक है क्योंकि उसे ही अपनी यात्रा के खर्च का वहन करना होता है जबकि श्रृंखला के पूरे राजस्व पर अधिकार मेजबान देश का होता है।'
सभी टीमें खेलें बराबर मुकाबले
इसमें कहा गया,'समिति इस मॉडल पर पुनर्विचार करने का फैसला करती है जिसमें भविष्य के सभी द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए दौरा करने वाली टीम का खर्चा घरेलू संस्थाओं द्वारा उठाने जाने का विश्लेषण किया जाना चाहिए।' समिति भविष्य दौरा कार्यक्रम चक्र में मुकाबलों का समान वितरण भी चाहती है। डब्ल्यूसीसी के अध्यक्ष श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जबकि अन्य सदस्यों में क्लेयर कोनोर, कुमार धर्मसेना, सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी, हीथर नाइट, जस्टिन लैंगर, इयोन मोर्गन, रमीज राजा, रिकी स्केरिट और ग्रीम स्मिथ शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited