MCC ने की टेस्ट सीरीज के स्वरूप में बदलाव की सिफारिश, कहा-खेले जाएं कम से कम इतने मैच

क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था एमसीसी की क्रिकेट समिति की हालिया बैठक में साल 2028 से कम से कम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के आयोजन और मेजबान टीम द्वारा मेहमान टीम का खर्च वहन करने की सिफारिश की है।

एमसीसी क्रिकेट समिति की बैठक(साभार MCC)

लंदन: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने कुछ सिफारिशें हैं जिसमें कम से कम तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला कराना और द्विपक्षीय श्रृंखला में मेहमान टीम का खर्च घरेलू टीम द्वारा वहन किया जाना शामिल है। खेल के नियमों के संरक्षक एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति की पिछले हफ्ते एसए20 के मौके पर केप टाउन में बैठक हुई। समिति द्वारा जारी बयान में उसने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला का निर्णायक मैच नहीं होने पर अफसोस जताया। दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच भी दो मैच की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली श्रृंखला ड्रॉ रही थी।

संबंधित खबरें

कम से कम तीन टेस्ट की हो सीरीज

संबंधित खबरें

समिति ने कहा,'आजकल खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट क्रिकेट और खेल के पारंपरिक प्रारूप को बनाए रखने के महत्व के समर्थन में डब्ल्यूसीसी ने सिफारिश की है कि पुरुषों की टेस्ट श्रृंखला में 2028 (अगले चक्र) से अगले आईसीसी भविष्य दौरा कार्यक्रम में कम से कम तीन मैच की श्रृंखला खेली जायें।'डब्ल्यूसीसी ने आईसीसी सदस्य देशों के बीच असमानता पर भी बात की और खेल को ऐसे क्षेत्रों में ले जाने की बात की जहां यह नहीं खेला जाता।

संबंधित खबरें
End Of Feed