होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे के सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया दो टूक जवाब

अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के जाने के सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दो टूट बयान दिया है। जानिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने क्या कहा?

Randhir JaiswalRandhir JaiswalRandhir Jaiswal

रणधीर जायसवाल (साभार ANI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान दौरा करने से इनकार कर दिया है। भारतीय टीम ने आईसीसी को आधिकारिक तौर पर सूचना दी थी कि भारत सरकार ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से भारतीय टीम को चैपिंयंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में पाकिस्तान में टीम इंडिया के बगैर चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन पर आईसीसी बोर्ड गंभीरता से विचार कर रहा है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन को सिरे से खारिज कर दिया है। शुक्रवार को इस विषय पर होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक एक दिन के लिए स्थगित भी हो गई। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को सिरे से खारिज कर दिया।

पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया

शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने के बारे में बयान देते हुए कहा, बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है... उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी...'

29 साल बाद पाकिस्तान में होगा कोई आईसीसी टूर्नामेंट

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगा। 1996 के विश्व कप के बाद पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। लेकिन भारत का पाकिस्तान दौरे से और पाकिस्तान का टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन से इनकार टूर्नामेंट के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

End Of Feed