मेग लेनिंग ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़कर बनीं सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान
Meg Lanning Captaincy Record: ऑस्ट्रेलिया को छठी बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनाकर मेग लेनिंग ने रिकी पॉन्टिंग और एमएस धोनी जैस दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़कर अपना नाम क्रिकट इतिहास में सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान के रूप में दर्ज करा लिया है।
टी20 विश्व कप 2023 ट्रॉफी के साथ मेग लेनिंग(साभार ICC)
केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग(Meg lanning) ने रविवार को अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन( ICC Women's T20 World Cup 2023 Champion) बनाकर इतिहास रच दिया है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का शानदार ढंग से बचाव करते हुए मेग लेनिंग की टीम ने 19 रन के अंतर से जीत दर्ज की और रिकॉर्ड छठी बार ऑस्ट्रेलिया( Australia Women Cricket team) को टी20 वर्ल्ड कप दिला दिया।
सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली कप्तान
इस खिताबी जीत के साथ ही 30 वर्षीय मेग लेनिंग क्रिकेट इतिहास की सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने हम वतन रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने चार आईसीसी खिताब अपने नाम किए थे। लेनिंग के खाते में बतौर कप्तान पांच आईसीसी खिताब दर्ज हो गए हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया चार बार (2014, 2018, 2020 और 2023) विश्व चैंपियन बनी। वहीं साल 2022 में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप भी अपने नाम किया था।
7 बार विश्व कप जीतने वाली टीम का रहीं हिस्सा
मेग लेनिंग का बतौर खिलाड़ी भी करियर बेहद शानदार रहा है। लेनिंग पांच टी20 विश्व कप, दो वनडे विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा रही हैं। इन सात में से पांच खिताब बतौर कप्तान उन्होंने अपने नाम किए हैं। वहीं साल 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी अपनी कप्तानी में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था।
बतौर खिलाड़ी मेग लेनिंग का विश्व कप रिकॉर्ड
- 2012 टी20 विश्व कप विजेता
- 2013 वनडे विश्व कप विजेता
- 2014 टी20 विश्व कप विजेता(कप्तान)
- 2018 टी20 विश्व कप विजेता(कप्तान)
- 2020 टी20 विश्व कप विजेता(कप्तान)
- 2022 वनडे विश्व कप विजेता(कप्तान)
- 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता(कप्तान)
- 2023 टी20 विश्व कप विजेता(कप्तान)
पॉन्टिंग ने बतौर कप्तान जीते चार आईसीसी खिताब
रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2003 और 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इसके अलावा साल 2006 और 2009 में पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। ऐसे में पॉन्टिंग के नाम चार आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान दर्ज हैं। वहीं एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited