मेग लैनिंग हुईं एशेज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान मेग लैनिंग मेडिकल इश्यू के कारण आगामी एशेज श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। हाल ही में वह वुमेन प्रीमियर लीग में दिल्ली की कप्तानी कर रही थीं। उनका जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है। यह श्रृंखला 22 जून से शुरू होगी।

मेग लैनिंग (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका
  • मेडिकल इश्यू के कारण बाहर हुईं मेग लैनिंग
  • एलिसा हीली संभालेंगी टीम की कमान

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग मेडिकल कारणों से इंग्लैंड में होने वाले एशेज क्रिकेट श्रृंखला से बाहर हो गईं हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि लैनिंग ने मेडिकल सलाह के बाद इस महत्वपूर्ण क्रिकेट श्रृंखला से बाहर होने का फैसला किया है। हालांकि, इससे ज्यादा उनको लेकर कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने चार महीने की ब्रेक के बाद बीते जनवरी में क्रिकेट में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

संबंधित खबरें

इसके बाद वह भारत में हुए ऐतिहासिक WPL लीग का भी हिस्सा थी। वह दिल्ली टीम की कप्तानी कर रही थी। हालांकि, वह अपनी टीम को फाइनल नहीं जीता पाईं और रनर-अप के तौर पर फिनिश किया।

संबंधित खबरें

लैनिंग के बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया

संबंधित खबरें
End Of Feed