Avesh Khan catch: आवेश खान ने एक हाथ से पकड़ा हैरतंगेज कैच, संजू सैमसन के ग्लव्स छीनकर किया मजेदार सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

Avesh Khan Catch video: ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच तालिका के शीर्ष मुकाबले में फिल साल्ट को आउट करने के लिए अवेश खान ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक पकड़ा।

Avesh khan catch

आवेश खान कैच (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आवेश खान ने पकड़ा बेहतरीन कैच
  • फिल सॉल्ट का झटका विकेट
  • किया मजेदार सेलिब्रेशन

Avesh Khan Catch video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रही है। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टॉप 2 टीमों के मैच में में फिल साल्ट को आउट करने के लिए अवेश खान ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक पकड़ा। इसके बाद उन्होंने मजेदार सेलिब्रेशन किया जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।

यह शानदार कैच मैच के चौथे ओवर में आया जब ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी चल रही थी और पहले ओवर में रियान पराग के हाथों जीवनदार पाने के बाद फिल सॉल्ट दमदार लय में नजर आ रहे थे। तभी आवेश खान ने अपनी लेंथ खींच ली। सॉल्ट ने इसे सीधे गेंदबाज के ऊपर से मारना चाहा लेकिन मोटा एज लगा। इस पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तेज और शानदार प्रतिक्रिया दिखाते हुए अपनी बाईं ओर जंप लगाई और एक हाथ से नीचा कैच पकड़ लिया।

आवेश खान ने संजू सैमसन की ओर किया इशारा

कैच लेने के तुरंत बाद आवेश ने सैमसन की ओर इशारा किया और उनके ग्लव्स की मांग की। आरआर कप्तान भारतीय तेज गेंदबाज की ओर दौड़े और खुशी-खुशी उन्हें अपने दस्ताने सौंप दिए। इसके बाद आवेश खान ने ड्रेसिंग रुम की तरफ ग्लव्स दिखाकर अनोखा सेलिब्रेशन किया।

संजू सैमसन को दिया जवाब

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए अवेश का जश्न मुल्लांपुर में शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब किंग्स पर आरआर की जीत के बाद सैमसन द्वारा दिए गए एक बयान का सीधा संदर्भ था। खेल के दौरान, सैमसन और अवेश आशुतोष शर्मा का कैच पकड़ने के प्रयास में टकरा गए और कैच छूट गया। इससे पहले अथर्व ताइदे का कैच लेने के दौरान सैमसन की भी कुलदीप सेन से टक्कर हो गई थी।खेल के बाद, सैमसन ने चुटीली टिप्पणी करते हुए दावा किया कि उनके लिए हाथ में दस्ताने पहनकर कैच लेना आसान था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited