भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के आयोजन की संभावना तलाश रहा है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी करने के बाद एमसीसी क्रिकेट ग्राउंड दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के आयोजन की संभावना तलाश रहा है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड( साभार MCG)

मेलबर्न: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टबूर को टी20 विश्व कप 2022 के दौरान खेले गए महामुकाबले की खुमारी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स के जेहन से नहीं उतर रही है। तकरीबन दो महीने बाद उन्होंने एमसीजी में भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन की संभावना लताशनी शुरू की है।

संबंधित खबरें

भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ साल 2007 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। 2013 के बाद से दोनों टीमों के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज आयोजित नहीं हुई है। दोनों का आमना-सामना केवल आईसीसी की स्पर्धाओं, एशिया कप में होता रहा है। दोनों के बीच आखिरी बार भिड़ंत एमसीजी में हुई थी। जहां भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 90 हजार दर्शकों की मौजूदगी में विराट कोहली की यादगार पारी की बदौलत पटखनी दी थी।

संबंधित खबरें

ऐसे में एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा है कि उस मैच के माहौल को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर मेलबर्न में टेस्ट मैच खेले गए तो मैदान के दर्शकों से भरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed