स्टार बल्लेबाज पर भड़के सांसद: शशि थरूर बोले- '66 का औसत लेकर भी ये खिलाड़ी बाहर क्यों'
Shashi Tharoor criticise Rishabh Pant and backs Sanju Samson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज खत्म हो गई लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद इस पूरे दौरे पर एक खिलाड़ी को लगातार मौका मिलता रहा और वो हैं विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत। इसको लेकर सांसद शशि थरूर भड़क उठे और ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी।
शशि थरूर ने रिषभ पंत पर निशाना साधा (AP/Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों एक खिलाड़ी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। हम यहां सूर्यकुमार यादव के टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म या फिर वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के निरंतर प्रदर्शन की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि यहांं बात भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत से जुड़ी है। पंत को टी20 सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद मैदान पर उतारा गया। जबकि वनडे सीरीज में भी उनको लगातार मौका दिया जाता रहा। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन को बार-बार बाहर बैठाकर रखा जा रहा है। इससे सांसद शशि थरूर भी काफी नाराज हैं और उन्होंने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया।
टी20 सीरीज में संजू सैमसन को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया जबकि खराब फॉर्म के बावजूद रिषभ पंत खेलते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हुई तो पहले मैच में संजू सैमसन को उतारा गया लेकिन अगले ही मैच में टीम संतुलन की बात कहते हुए उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और दीपक हूडा को टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे में भी वही हाल दिखा और संजू सैमसन मैदान के बाहर ही बैठे रहे।
संजू सैमसन के साथ हो रहे इस बर्ताव से फैंस भी खुश नहीं हैं और रिषभ पंत को लगातार तरजीह देने को लेकर सोशल मीडिया पर उबाल देखने को मिला। इन्हीं में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भी सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। संजू सैमसन भी केरल से ही आते हैं। शशि थरूर ने वीवीएस लक्ष्मण के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें लक्ष्मण ने कहा कि पंत ने नंबर.4 पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए उसका समर्थन करना अहम है।
शशि थरूर ने लक्ष्मण के इस बयान को जरिया बनाते हुए पंत पर निशाना साधा और अपने ट्वीट में लिखा, "वो (पंत) एक अच्छा खिलाड़ी है जो लय से बाहर है और अपनी पिछली 11 पारियों में से 10 पारियों में फेल हुआ है। सैमसन का वनडे में औसत 66 है, उसने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में रन भी बनाए हैं और वो बाहर बेंच पर बैठा है। खुद सोचिए।"
टीम इंडिया के बेंच पर बैठे खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ समय पहले शतक जड़ा था और ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करना जरूरी हो जाता है।
उन्होंने कहा था कि भारत काफी सौभाग्यशाली है कि उसके पास बाहर कई अच्छे खिलाड़ी बैठे हैं बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। उनको समय-समय पर मौका देना और जब उनको ना चुना जाए तो उनको इस बारे में बताया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited