MI एमिरेट्स बना ILT20 चैंपियन, खिताबी मुकाबले में दी दुबई कैपिटल्स को करारी मात

MI एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को मात देकर ILT20 League के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान निकोलस पूरण के सिर पर एमआई की जीत का सेहरा सजा।

इंटरनेशनल लीग टी20 2024 चैपियन एमआई ऐमिरेट्स

दुबई: निकोलस पूरण की कप्तानी वाली एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को ILT20 लीग के खिताबी मुकाबले में 45 रन के अंतर से मात देकर खिताब अपने कर लिया। लीग के दूसरे सीजन के फाइनल में दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले एमआई एमिरेट्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। एमआई एमिरेट्स ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 209 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए दुबई कैपिटल्स को 7 विकेट पर 163 के स्कोर पर रोक दिया और 45 रन के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया। 27 गेंद में 57 रन की आतिशी कप्तानी पारी खेलने वाले निकोलस पूरण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वसीम और परेरा ने दी एमआई को धमाकेदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई एमिरेट्स की टीम को मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा को सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 3.3 ओवर में पचास रन के पार टीम को पहुंचाया। दोनों ने पॉवरप्ले में बगैर किसी नुकसान के 72 रन जोड़े। टीम को पहला झटका सातवें ओवर में मुहम्मद वसीम के रूप में लगा। वसीम 24 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वसीम के आउट होने के बाद परेरा को आंद्रे फ्लेचर का साथ मिला। फ्लेचर और परेरा ने 10.5 ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। ऐसे में दूसरा झटका एमआई को कुसल परेरा के रूप में लगा, सिकंदर रजा ने परेरा को कैच करा दिया। परेरा 26 गेंद में 38 रन बना सके।

End Of Feed