Major League Cricket: मुंबई इंडियंस की टीम फिर बनी चैम्पियन, इस धाकड़ टीम को हराकर दर्ज की जीत

Major League Cricket 2023 Final: मेजर लीग क्रिकेट के खिताबी मुकाबले के खिताब पर एमआई न्यूयॉर्क ने कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ओर्कास को 7 विकेट से हराया टाइटल अपने नाम किया। निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

जीत का जश्न मनाते हुए एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ। (फोटो- Major League Cricket Twitter)

Major League Cricket 2023 Final: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम ने एक बार फिर टी20 लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खिताबी मुकाबले पर कब्जा जमाया। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के खिताब पर कब्जा जमाया। लीग के खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ। इस मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने 7 विकेट से हराकर खिताबा अपने नाम किया। निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाए।

क्विंटन डिकॉक ने सिएटल ओर्कास को संभाला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ओर्कास ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 प्लस का स्कोर नहीं कर सका। क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। डिकॉक ने 167.30 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। इसके अलावा शुभम रंजन ने 29 रन बनाए। वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

पूरन ने खेली तूफानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क टीम ने 24 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और चैम्पियन बनी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। स्टीवन टेलर ने तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले वापस लौट गए। इसके बाद शायन जहांगीर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 249.09 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। वहीं, बेबी एबी डिविलियर्स 20 रन पर रन आउट हो गए।

End Of Feed