MI Retention List IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियन्स ने इन 5 खिलाड़ियों किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Mumbai Indians Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियन्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। जानिए किन प्लेयर्स को मुंबई ने अगले सीजन के लिए किया है साथ रखने का फैसला। ये है पूरी लिस्ट।

Mumbai Indians IPL 2025 Retention List

मुंबई इंडियन्स IPL 2025 रिटेंशन लिस्ट (साभार IPL/BCCI)

IPL 2025 MI Retention Full list: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। मुंबई इंडियन्स ने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को को रिटेन करने का फैसला किया है। जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये मुंबई इंडियन्स ने खर्च किए हैं। वहीं रोहित, सूर्या और हार्दिक को 16.35 करोड़ रुपये की बराबर राशि दी है। वहीं तिलक वर्मा 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

मुंबई के लिए मुश्किल था चयन

पिछले चार सीजन से छठे खिताब की बाट जोह रही मुंबई की पलटन में पिछले सीजन एक बड़ा बदलाव हुआ था। हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से मुंबई ने ट्रेड किया और टीम की कमान भी रोहित शर्मा से छीनकर हार्दिक के ही हाथों में दे दी थी। इस बड़े बदलाव के बाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ी मुश्किल स्थिति खड़ी हो गई थी कि किसे रिटेन करें और किसे रिलीज करें। ऐसे में अपनी कोर को बरकरार रखते हुए मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेने करने का फैसला किया है।

रोहित की वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनने के बाद मांग बढ़ गई है। वहीं सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान बन गए जबकि हार्दिक को टी20 का नया कप्तान बनने के दावेदार माना जा रहा था। वहीं जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। ऐसे में मुंबई इंडियन्स की टीम के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई कि 79 करोड़ की कीमत पर रोहित, हार्दिक, सूर्या और बुमराह जैसे चार दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करे लेकिन अंत में मुंबई ने बड़ा जोखिम उठाते हुए इन स्टार खिलाड़ियों को साथ जोड़ने का फैसला किया।

मुंबई इंडियन्स की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट (Mumbai Indians Retained Players For IPL 2025)

रिटेंशन संख्याखिलाड़ी का नामकीमत(करोड़ रुपये में)
1हार्दिक पांड्या16.35 करोड़
2रोहित शर्मा16.35 करोड़
3सूर्यकुमार यादव16.35 करोड़
4जसप्रीत बुमराह 18 करोड़
5तिलक वर्मा8 करोड़
6--
कितने हुए खर्च और नीलामी के लिए कितना बचा पर्स

आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए गवर्निंग काउंसिल ने टीमों को 120 करोड़ रुपये में 17 देसी और अधितकम 8 विदेशी सहित कुल 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति दी है। चार धाकड़ खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद मुंबई के पर्स में अब नीलामी में शिरकत करने के लिए कुल 45 रुपये की राशि शेष बची है जिससे उसे 20 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा। ऐसे में हेड कोच महेला जयवर्धने के लिए टीम का गठन करना डेढ़ी खीर साबित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited