MI vs CSK Dream11 Prediction: मुंबई और चेन्नई का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs CSK Dream11 Prediction, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Playing XI: आईपीएल में आज चेन्नई और मुंबई के बीच महामुकाबला होना है। प्लेऑफ में की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को बाकी बचे 7 मैच में 5 मुकाबला जीतना है तो वहीं चेन्नई के लिए एक भी हार उसके प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ सकती है।

MI vs CSK Dream 11 Team

मुंबई और चेन्नई की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

MI vs CSK Dream11 Prediction, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Playing XI: आईपीएल में आज शाम इस लीग की दो सबसे सफल टीम के बीच मुकाबला है। यह मुकाबला यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां इस साल हार्दिक एंड कंपनी ने 3 में से दो मुकाबले जीते हैं। लगातार दो मुकाबला जीतकर मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी अपना आखिरी मुकाबला जीतकर पहुंची है। प्लेऑफ में की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को बाकी बचे 7 मैच में 5 मुकाबला जीतना है तो वहीं चेन्नई के लिए एक भी हार उसके प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ सकती है। डेवाल्ड ब्रेविस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर चेन्नई की बल्लेबाजी थोड़ी बैलेंस हुई है।

चेन्नई के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player CSK)

चेन्नई की टीम इस सीजन बैटिंग और बॉलिंग दोनों में संघर्ष कर रही है। रचिन रवींद्र इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तो नूर अहमद के नाम पर्पल कैप है। रचिन रवींद्र 7 मैच में 186 रन बना चुके हैं, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: शिवम दुबे और एमएस धोनी हैं। दुबे 7 मैच में 180 और एमएस धोनी 130 रन बना चुके हैं।

गेंदबाजी में 12 विकेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर खलील अहमद हैं जो 11 विकेट चटका चुके हैं। तीसरे नंबर पर मथीसा पथिराना हैं जो 7 विकेट चटका चुके हैं।

मुंबई के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player In Mumbai Indians)

मुंबई की बात करें तो सूर्यकुमार यादव सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। सूर्या 44 की औसत से रन बना रहे हैं। अब तक 6 मैच में उन्होंने 265 रन बनाए हैं। देर से ही सही तिलक वर्मा की फॉर्म लौट आई है जो 231 रन बनाकर इस टीम के दूसरे सफल बल्लेबाज हैं। रियान रिकल्टन ने भी 180 रन बनाए हैं। रोहित और हार्दिक की बल्लेबाजी इस टीम की समस्या रही है। दोनों बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी जरूर है, लेकिन धोनी की कप्तानी में चेन्नई पासा पलट सकती है।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं। हार्दिक पांड्या इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं जो 11 विकेट चटका चुके हैं। विग्नेश पुथुर और ट्रेंट बोल्ट के नाम 6-6 विकेट हैं। दीपक चाहर और अश्वनी कुमार 5-5 विकेट ले चुके हैं।

मुंबई और चेन्नई मैच की ड्रीम इलेवन टीम (MI vs CSK Dream 11 Team)

विकेटकीपर- रियान रिकल्टन

बैटर- सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, मथीसा पथिराना

कप्तान- सूर्यकुमार यादव

उप-कप्तान- रचिन रवींद्र

मुंबई और चेन्नई मैच की ड्रीम इलेवन टीम (MI vs CSK Dream 11 Team-2)

विकेटकीपर- रियान रिकल्टन

बैटर- सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद

कप्तान- हार्दिक पांड्या

उप-कप्तान- रचिन रवींद्र

मुंबई और चेन्नई मैच की ड्रीम इलेवन टीम (MI vs CSK Dream 11 Team-3)

विकेटकीपर- रियान रिकल्टन

बैटर- सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रचिन रवींद्र, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, नूर अहमद

कप्तान- हार्दिक पांड्या,

उप-कप्तान- सूर्यकुमार यादव

मुंबई और चेन्नई की टीम (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Team)

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीश पथिराना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited