MI vs CSK Playing XI Prediction: मुंबई और चेन्नई के बीच होगा सुपर संडे का सुपर मुकाबला, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

MI vs CSK Playing XI Prediction: आईपीएल का 29वां मुकाबला इस हफ्ते का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई और चेन्नई भिड़ेंगी। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।

मुंबई बनाम चेन्नई मैच का प्लेइंग इलेवन (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  1. आईपीएल का 29वां मुकाबला वानखेड़े में होगा
  2. मुंबई और चेन्नई की टीम आमने-सामने
  3. कप्तान नया पर राइवलरी पुरानी

MI vs CSK Playing XI Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग का 29वां मुकाबला उन दो टीम के बीच है जिसने आपस में दो ट्रॉफी बांटी है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। शुरुआती 3 मुकाबला हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार दो मुकाबला जीत कर लय हासिल कर ली। मुंबई ने पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया और फिर बाद में आरसीबी जैसी टीम को 7 विकेट से हराया।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में तो मुंबई इंडियंस की वही पुरानी झलक देखने को मिली जिसके लिए टीम जानी जाती है। इस मैच में मुंबई के सामने 197 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था जिसे उसने केवल 3 विकेट के नुकसान पर 27 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मुकाबले में मुंबई के टॉप थ्री बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। ईशान किशन ने 34 गेंद में 69, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 52 और रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 38 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने केवल 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसने अब तक 5 मुकाबला खेला है और 3 में जीत दर्ज की। 6 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। चेन्नई की ताकत मीडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी है जहां शिवम दुबे गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। टॉप ऑर्डर में टीम जूझ रही है और रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र में कंसिसटेंसी की कमी दिख रही है। गेंदबाजी में टीम अच्छा कर रही है और मुस्तफिजुर रहमान ने हर बार अपना काम बाखूबी किया है। ऐसे में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में भी मुस्तफिजुर एमआई के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

End Of Feed