MI vs CSK Match Toss Update: जानिए किसने जीता टॉस और किया क्या फैसला, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है मुकाबला
MI vs CSK Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ मेजबान मुंबई इंडियन्स खराब शुरुआत के बाद वापसी की राह पर है। आज दोनों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आइए जानते हैं सिक्का किसके पक्ष में गिरा और उसने किया क्या फैसला?

मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आज का टॉस कौन जीता
MI vs CSK Aaj ka Toss kaun Jeeta: आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संघर्ष कर रही हैं। अबतक खेले 7 मैच में से 2 में उसे जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। 4 अंक के साथ सीएसके दसवें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियन्स की टीम की टीम 7 मैच में 3 जीत और 4 हार के साथ सातवें स्थान पर है। उसके खाते में 6 अंक हैं। ऐसे में ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टूर्नामेंट में वजूद की लड़ाई है। वहीं मुंबई की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ अंक तालिका में ऊपर पहुंचना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर आज के मुकाबले में देखने को मिलेगी। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
कैसी रही है राजस्थान और लखनऊ के बीच भिड़ंत
लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 39 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 21 में जीत दर्ज की है जबकि 18 में बाजी चेन्नई के हाथ लगी है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला सीजन में दोनों के बीच खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला है। इससे पहले चेन्नई में सीएसके ने मुंबई को मात दी थी।
एमआई बनाम सीएसके टॉस का समय (MI vs CSK Toss Time)
एमआई बनाम सीएसके के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.00 बजे होगा।
एमआई बनाम सीएसके टॉस की जगह (MI vs CSK Toss Venue)
एमआई बनाम सीएसके के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
एमआई बनाम सीएसके आज का टॉस किसने जीता (MI vs CSK Toss Win Today)
एमआई बनाम सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने जीत टॉस और किया पहले गेंदबाजी का फैसला।
मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11:
मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में टीमें (Mumbai Indians And Chennai Super Kings In IPL 2025)
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीश पथिराना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

बार-बार जुर्माने और चेतावनी के बावजूद नहीं माने दिग्वेश राठी, अब लगा एक IPL मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited