MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, MI vs DC Pitch Report Today Match: आईपीएल के 17वें संस्करण में आज दो मैच होंगे। पहला मुकाबला दोपहर में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये इन दोनों टीमों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला होगा। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को अपने मैदान पर मात दी थी। आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के घर में होना है। आइए जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और इस ग्राउंड पर कैसा है मुंबई और दिल्ली का ट्रैक रिकॉर्ड।
मुंबई-दिल्ली पिच रिपोर्ट
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज होगा बड़ा मैच
- मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा
- ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा
IPL 2024, MI vs DC Pitch Report Today Match: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आज के दिन दो मैच खेले जाएंगे और मुंबई-दिल्ली मैच दिन का पहला मुकाबला होगा जो दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होगा जहां एक बार फिर सभी फैंस की नजरें पिछले मैच के हीरो व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टिक जाएंगी। इन दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था, जहां मुंबई की टीम ने 29 रन से जीत हासिल कर ली थी।
MI vs DC LIVE SCORE: इस मैच का ताजा स्कोर और पल-पल का अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस सीजन में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक मुंबई ने 8 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं और वे 6 अंकों के साथ अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में आठवें नंबर पर हैं। वहीं दूसरी तरफ है दिल्ली कैपिटल्स की टीम जिसने 9 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं और वे 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं। इस मैच में जिन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी, मुंबई इंडियंस की तरफ से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), तिलक वर्मा (Tilak Verma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)। बात अगर दिल्ली कैपिटल्स की करें तो उनके स्टार कप्तान ऋषभ पंत के अलावा फ्रेजर-मैकगर्ग (Frazer-McGurk), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) जैसे धुरंधरों पर सबकी नजरें रहेंगी।
MI vs DC Dream11 Prediction: यहां क्लिक करके देखिए इस मैच की शानदार ड्रीम-11 टीम
मुंबई-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट (MI vs DC Pitch Report Today Match)
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल 2024 में आज एक बड़े मैच का गवाह बनेगा जिसमें मुंबई और दिल्ली की टीमें मैदान पर रहेंगी जिनकी पुरानी प्रतिद्ंद्विता भी रही है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस आईपीएल सीजन की वो पिच साबित हो रही है जहां बल्लेबाज लगातार हुंकार भर रहे हैं। अब तक यहां इस सीजन में सिर्फ दो मुकाबले खेले गए हैं। पहले मैच में हैदराबाद द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड 266 रनों के स्कोर का जवाब देते हुए दिल्ली की टीम 199 रन पर सिमट गई थी। हैदराबाद ने 67 रन से वो मैच जीता था। उसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन गुजरात टाइटंस 220 रन ही पहुंच सकी और 4 रन से मैच हार गई। यहां बल्लेबाजों के अलावा स्पिनर्स भी जलवा बिखेर सकते हैं जब कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे भारतीय स्पिनर्स मैदान पर होंगे। वहीं तेज गेंदबाज भी शुरुआत व अंत में कहर बरपाएंगे क्योंकि बुमराह और गोएत्जे भी रंग में नजर आ रहे हैं।
इस मैदान पर मुंबई और दिल्ली के आंकड़े (MI and DC Stats At Delhi)
दिल्ली कैपिटल्स और मेहमान टीम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आज के मुकाबले से पहले जान लीजिए कि इस मैदान पर ये दोनों टीमें कितनी बार आमने-सामने आ चुकी हैं और क्या रहे उन मैचों के नतीजे। अब तक अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली और मुंबई के बीच 10 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 6 मैच मेजबान दिल्ली ने जीते जबकि मुंबई ने 4 मुकाबले अपने नाम किए। इस क्रिकेट ग्राउंड पर इन दोनों टीमों की आखिरी टक्कर पिछले आईपीएल सीजन में हुई थी जिसमें दिल्ली ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था और मुंबई ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर हुए पिछले दो मुकाबले मुंबई की टीम ने ही जीते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited