MI vs GT Flashback: मिलर और अभिनव ने ली थी मुंबई के गेंदबाजों की खबर, 55 रन से जीता था गुजरात

MI vs GT Flashback: आईपीएल के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। गुजरात यदि इस मुकाबले को जीतता है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

मुख्य बातें
  • मुंबई और गुजरात का मुकाबला आज
  • दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी दोनों टीम
  • गुजरात जीता तो प्लेऑफ में करेगा क्वालिफाई

आईपीएल के 57वें मैच में मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज टीम गुजरात से होगा। इस मैच में जीत जहां गुजरात की प्लेऑफ में जगह पक्की कर देगा वहीं मुंबई इंडियंस की राह भी आसान हो जाएगी। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था। मुंबई ने 200 रन से ज्यादा के लक्ष्य को 17वें ओवर में हासिल कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया था। ऐसे में गुजरात के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी है।

संबंधित खबरें

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की बात करें तो वह लगातार दो मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है और टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। टॉप ऑर्डर में जहां रिद्दिमान साहा और शुभमन गिल रन बना रहे हैं तो वहीं मध्यक्रम में डेविड मिलर और युवा अभिनव मनोहर जैसे बल्लेबाज अच्छी लय में हैं। इस सीजन में पहली बार जब दोनों टीम भिड़ी थी तो गुजरात ने मुंबई को 55 रन से हराया था। मुंबई के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

संबंधित खबरें

मिलर और अभिनव की आतिशी पारी

संबंधित खबरें
End Of Feed