MI vs KKR Pitch Report: मुंबई और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, MI vs KKR Pitch Report In Hindi Today Match: आज (31 March 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें। मुकाबले मुंबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट में इससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मैच में जीत और एक में हार मिली है। यहां हम जानेंगे मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं मैदान के आंकड़े और मौसम का हाल।

MI vs KKR Pitch Report IPL 2025 Today Match

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज 11वां मुकाबला
  • आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स
  • मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा

MI vs KKR Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) के बीच सीजन का 11वां मैच खेला जाना है। इस रोमांचक मुकाबले का आयोजन मुंबई (Mumbai) में होगा। मेजबान मुंबई इंडियंस इस सीजन में पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी। अब तक आईपीएल 2025 में हुए मैचों में मुंबई इंडियंस ने अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं, उन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट से गंवाया, जबकि दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ वे 36 रन से हारे। उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से गंवाया, वहीं उन्होंने अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीतकर अपना खाता खोला। आज मुंबई के सामने बड़ी चुनौती होगी कि वे हार की हैट्रिक से बचें और उनका सबसे सकारात्मक पहलू होगा कि आज वे अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। मुंबई और कोलकाता के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आज जब 5 बार खिताब अपने नाम करने वाले मुंबई की टीम और 3 बार ट्रॉफी उठा चुकी डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टकराएंगी तो फैंस की नजरें कुछ पुराने आंकड़ों पर भी रहेंगी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 34 मुकाबले खेले चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा ही भारी रहा है। मुंबई ने कोलकाता ने 23 मैचों में मात दी है। जबकि कोलकाता सिर्फ 11 मैचों में मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब हो पाई है। आज आईपीएल 2025 का मैच इन दोनों टीमों के बीच मुंबई के मैदान पर होना है। मुंबई के आंकड़ें देखें तो यहां के मैदान पर अब तक कोलकाता और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल इतिहास में 11 टी20 मैच हो चुके हैं, इन मैचों में 9 बार मेजबान मुंबई को जीत मिली है, जबकि केकेआर को मुंबई के मैदान पर अब तक सिर्फ दो बार जीत मिली है। दिलचस्प बात ये है कि आखिरी बार जब पिछले सीजन में मुंबई के ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तब कोलकाता ने ही 24 रन से जीत हासिल की थी।

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (MI vs KKR Pitch Report)

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का आयोजन मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज ही हावी रहते आए हैं और फैंस को रनों की बारिश भी देखने को जरूर मिल सकती है। वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 1 विकेट पर 235 रन रहा है, जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वहीं सफलतापूर्वक टारगेट हासिल करने के मामले में मुंबई इंडियंस यहां सबसे ऊपर है जिन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 रनों का टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। गेंदबाजों की बात करें तो शुरुआती ओवरों में तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स यहां अपना दबदबा दिखा सकते हैं। मुंबई के इस मैदान पर अब तक 116 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिनमें 54 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 62 बार वो टीम जीती है जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया है।

आज मुंबई-कोलकाता आईपीएल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें (Players To Watch Out For In MI vs KKR IPL 2025 Match Today)

मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मेजबान टीम मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले आईपीएल 2025 के मैच में किन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं, आइए जान लेते हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से लगातार फ्लॉप हो रही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रेयान रिकलटन (Ryan Rickleton) की जोड़ी से फैंस एक बार फिर आस लगाकर बैठे होंगे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभा रहे न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ-साथ स्पिनर विग्नेश पुथुर पर सबकी नजरें रहेंगी जिनकी और विल जैक्स (Will Jacks) की प्लेइंग-11 में वापसी संभव है। मैच की दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), रिंकू सिंह (Rinku Singh), सुनील नरायन (Sunil Narine) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

मुंबई में हुए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Scorecards Of Last 5 IPL Matches Played At Mumbai)

तारीख दोनों टीमें मुकाबले का स्कोरकार्ड मैच का नतीजा
11 अप्रैल 2024बेंगलुरू-मुंबईबेंगलुरू- 196/8, मुंबई- 199/3 (15.3 ओवर)मुंबई 7 विकेट से जीता
14 अप्रैल 2024मुंबई-चेन्नईचेन्नई- 206/4, मुंबई- 186/6चेन्नई 20 रन से जीता
3 मई 2024कोलकाता-मुंबईकोलकाता- 169 ऑलआउट, मुंबई- 145 ऑलआउट (18.5 ओवर)कोलकाता 24 रन से जीता
6 मई 2024मुंबई-हैदराबादहैदराबाद- 173/8, मुंबई- 174/3 (17.2 ओवर)मुंबई 7 विकेट से जीता
17 मई 2024लखनऊ-मुंबईलखनऊ- 214/6, मुंबई- 196/6लखनऊ 18 रन से जीता
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 टीमें (Mumbai Indians And Kolkata Knight Riders Squads For IPL 2025)

मुंबई इंडियंस की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रेयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह (अभी उपलब्ध नहीं), कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और अश्विनी कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, वरुण सकारिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया और वैभव अरोड़ा।

मुंबई में आज कैसा रहेगी मौसम की स्थिति (Mumbai Weather Forecast Today)

कोलकाता और मेजबान मुंबई इंडियंस के बीच आज का आईपीएल मैच मुंबई में होने जा रहा है। यहां पर आज का मौसम कैसा रहेगा, ये भी जान लेते हैं। मुंबई में आज दिन सामान्य से बहुत ज्यादा गर्म होने का अनुमान जताया गया है। थोड़े-बहुत बादल रहेंगे लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है। उमस बहुत होने वाली है, जो रात में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों और फील्डरों को परेशान कर सकती है। आज मुंबई का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में मुंबई और कोलकाता की ताजा स्थिति (Current Standings Of MI and KKR In IPL 2025 Points Table)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं। मुंबई इंडियंस ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं, जिसके साथ ही अंक तालिका में वें शून्य अंकों के सेथा आखिरी यानी 10वें पायदान पर हैं और उनका नेट रन रेट -1.163 है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2 मैचों में एक मुकाबला हारा है और एक मैच में उन्हें जीत भी मिली है। इस तरह केकेआर 2 अंक लेकिनर तालिका में छठे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स का नेट रन रेट इस समय -0308 है। आज के मैच में दोनों टीमों का इरादा जीत के साथ-साथ अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited