होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता के बीच मैच की पिच रिपोर्ट

आज (31 March 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें। मुकाबले मुंबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट में इससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मैच में जीत और एक में हार मिली है। यहां हम जानेंगे मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं मैदान के आंकड़े और मौसम का हाल।

MI vs KKR Pitch Report IPL 2025 Today MatchMI vs KKR Pitch Report IPL 2025 Today MatchMI vs KKR Pitch Report IPL 2025 Today Match

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज 11वां मुकाबला
  • आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स
  • मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा

MI vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) के बीच सीजन का 11वां मैच खेला जाना है। इस रोमांचक मुकाबले का आयोजन मुंबई (Mumbai) में होगा। मेजबान मुंबई इंडियंस इस सीजन में पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी। अब तक आईपीएल 2025 में हुए मैचों में मुंबई इंडियंस ने अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं, उन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट से गंवाया, जबकि दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ वे 36 रन से हारे। उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से गंवाया, वहीं उन्होंने अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीतकर अपना खाता खोला। आज मुंबई के सामने बड़ी चुनौती होगी कि वे हार की हैट्रिक से बचें और उनका सबसे सकारात्मक पहलू होगा कि आज वे अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। मुंबई और कोलकाता के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आज जब 5 बार खिताब अपने नाम करने वाले मुंबई की टीम और 3 बार ट्रॉफी उठा चुकी डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टकराएंगी तो फैंस की नजरें कुछ पुराने आंकड़ों पर भी रहेंगी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 34 मुकाबले खेले चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा ही भारी रहा है। मुंबई ने कोलकाता ने 23 मैचों में मात दी है। जबकि कोलकाता सिर्फ 11 मैचों में मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब हो पाई है। आज आईपीएल 2025 का मैच इन दोनों टीमों के बीच मुंबई के मैदान पर होना है। मुंबई के आंकड़ें देखें तो यहां के मैदान पर अब तक कोलकाता और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल इतिहास में 11 टी20 मैच हो चुके हैं, इन मैचों में 9 बार मेजबान मुंबई को जीत मिली है, जबकि केकेआर को मुंबई के मैदान पर अब तक सिर्फ दो बार जीत मिली है। दिलचस्प बात ये है कि आखिरी बार जब पिछले सीजन में मुंबई के ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तब कोलकाता ने ही 24 रन से जीत हासिल की थी।

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (MI vs KKR Pitch Report)

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का आयोजन मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज ही हावी रहते आए हैं और फैंस को रनों की बारिश भी देखने को जरूर मिल सकती है। वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 1 विकेट पर 235 रन रहा है, जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वहीं सफलतापूर्वक टारगेट हासिल करने के मामले में मुंबई इंडियंस यहां सबसे ऊपर है जिन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 रनों का टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। गेंदबाजों की बात करें तो शुरुआती ओवरों में तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स यहां अपना दबदबा दिखा सकते हैं। मुंबई के इस मैदान पर अब तक 116 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिनमें 54 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 62 बार वो टीम जीती है जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया है।

End Of Feed