IPL 2024: आईपीएल का बड़ा मुकाबला
अब टी20 क्रिकेट का रोमांच और बढ़ने वाला है जैसे-जैसे आईपीएल 2024 में अंक तालिका की शीर्ष-4 टीमें पुख्ता होती जाएंगी। इसी को देखते हुए टूर्नामेंट में आज का मैच बेहद खास होगा जहां पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं आज के मैच में कैसा है इकाना स्टेडियम का रिकॉर्ड और लखनऊ के मैदान के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं।
मुंबई-लखनऊ मैच पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज एक और अहम और बड़ा मुकाबला
- मुंबई इंडियंस के सामने होगी मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स
- मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है
आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का 48वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीजन में ये इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। अंक तालिका के टॉप-4 स्थानों में जगह बनाने की होड़ मची हुई है और इसी कड़ी में आज का मुकाबला भी अहम रहेगा। वहीं टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द संभव है, ऐसे में इस मैच में भी कई दिग्गज ऐसे होंगे जिनकी दावेदारी है लेकिन साथ ही उनके नाम को लेकर संदेह भी बना हुआ है।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले आपको बता देते हैं कि ये दोनों टीमें अब तक आईपीएल इतिहास में कितनी बार टकराई हैं और किसका पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ और मुंबई के बीच अब तक चार आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 3 बार लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सिर्फ एक मैच जीत सकी है। आज जब ये दोनों टीमें आईपीएल में 5वीं बार आमने-सामने होंगी तो कई खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी। मुंबई इंडियंस की तरफ से स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा तिलक वर्मा (Tilak Verma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उनके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टी20 विश्व कप टीम के लिए एक आखिरी बार दावा ठोकना चाहेंगे, उनके अलावा टीम में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stonis), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और यश ठाकुर (Yash Thakur) जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं।
आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच होने वाला है जिसकी बाउंड्री कई अन्य आईपीएल मैदानों की तुलना में बड़ी है। बेशक बाउंड्री बड़ी हैं लेकिन इस मैदान की पिच अब तक बल्लेबाजों के पक्ष में रही है और आज एक बार फिर वही नजारा देखने को मिल सकता है। इस सीजन में लखनऊ के मैदान पर अब तक 5 मैच खेले गए हैं और यहां ज्यादातर पारियों में स्कोर 160 रन से ऊपर ही रहा है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में तो कमाल ही हो गया जब लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने सिर्फ 19 ओवर में कुल 3 विकेट खोते हुए जीत दर्ज कर ली। गेंदबाजों में यहां अब तक तेज गेंदबाजों का ही दबदबा देखा गया है लेकिन वे भी रनों की बौछार से बच नहीं सकेंगे। स्पिनर्स बीच में कुछ विकेट निकालते हुए रनों की रफ्तार थोड़ी कम जरूर कम कर सकते हैं।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें अब तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार आमने-सामने आई हैं और उस मुकाबले में मेजबान लखनऊ की टीम को जीत मिली थी। वो मुकाबला पिछले आईपीएल सीजन में खेला गया था, जिसमें लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने कोशिश तो अच्छी की थी लेकिन वे 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए सिर्फ 172 रन ही बना सके और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 रन से जीत मिली थी। उस दिन भी लखनऊ के स्टार मार्कस स्टोइनिस रहे थे जिन्होंने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। हाल में स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़कर रिकॉर्ड पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: रोहित-अगरकर पहुंचे BCCI ऑफिस, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, विदर्भ और कर्नाटक के बीच फाइनल मुकाबला
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited