MI vs RCB Flashback: सूर्यकुमार यादव के 68 रन पर भारी पड़े थे विराट कोहली, RCB ने 7 विकेट से दी थी मात

MI vs RCB Flashback: आईपीएल के 54वें मुकाबले में मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और एक हार दोनों की उम्मीद तोड़ सकती है। आरसीबी और एमआई दोनों के फिलहाल 10-10 अंक हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली

मुख्य बातें
  1. वानखेड़े में रोहित शर्मा के सामने होंगे विराट कोहली
  2. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने
  3. पिछले सीजन आरसीबी को मिला थी जीत

MI vs RCB Flashback: आईपीएल के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में होगा इसलिए मुंबई के टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन आरसीबी की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी किसी भी गेंदबाजी आक्रामण को तहस-नहस करने के लिए पर्याप्त है। ऐसे में मुंबई के गेंदबाजों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।

प्वाइटंस्ट टेबल में दोनों टीम की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां से हार कोई भी टीम अफोर्ड नहीं कर सकती। आरसीबी की टीम 10 में से 5 मुकाबला जीतकर 5वें स्थान पर है तो मुंबई की टीम भी 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

पिछले मुकाबले की बात करें तो मुंबई को चेन्नई के हाथो तो आरसीबी को दिल्ली के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है और इसके लिए वो एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।

End Of Feed