MI vs RCB Playing 11 Prediction: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024, MI vs RCB Team Playing 11 Today Match: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस सितारों से भरे मुकाबले में आरसीबी और एमआई ऐसी प्लेइंग 11 अपना सकती है।

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो-AP)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर
  • वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच
  • आरसीबी में हो सकता है बड़ा बदलाव

Today Match MI vs RCB Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। सितारों से सजे इस मैच का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास होगी। वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है।

आईपीएल 2024 में अभी तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 में से केवल एक मैच में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम तो 5 में से केवल एक ही मुकबला जीत पाई है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में बदलाव संभव है।

कैमरन ग्रीन हो सकते हैं बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी परेशानी में है। टीम में विराट कोहली बैटिंग में अकेले नजर आ रहे हैं और उनका कोई भी साथ देता नजर नहीं आ रहा है। टीम ने कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ की मोटी रकम में ट्रेड किया है। लेकिन वे अभी तक कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं रहे हैं। ग्रीन ना विकेट ले रहे हैं ना ही रन बना पा रहे हैं ऐसे में उनकी जगह टीम विल जेक्स को मौका दे सकती है। विल तूफानी बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। ग्लेन मेक्सवेल का फॉर्म भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है ऐसे में उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

End Of Feed