MI vs RCB Pitch Report: मुंबई और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, MI vs RCB Pitch Report In Hindi Today Match: आज (7 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 20वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें। मुकाबले मुंबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट में इससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती 4 में से तीन मैच गंवा दिए हैं। जबकि आरसीबी को दो में जीत और एक में हार मिली है। यहां हम जानेंगे मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं मैदान के आंकड़े और मौसम का हाल।

MI vs RCB Pitch Report

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पिच रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 20वें मुकाबले में आज (7 अप्रैल 2025) को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस दमदार मैच का आयोजन मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में किया जाएगा। अब तक आईपीएल 2025 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन एक दम विपरीत रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं और इसमें से वे केवल एक मैच जीतने में कामयाब हुए हैं। टीम को पहले मैच में सीएसके के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी इसके बाद दूसरे मैच में वे गुजरात के खिलाफ भी हार गए। तीसरे मैच में टीम ने वापसी करते हुए अपने घर पर बेंगलुरू को 8 विकेट से हराया लेकिन अपने पिछले मैच में वे फिर से लखनऊ के सामने हार गए। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अपने पहले तीन में से 2 मैच जीत लिए हैं। टीम को पहले मैच में आरसीबीके खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली। बाद में उन्होंने चेन्नई को अपने घर पर 50 रनों से हराया। हालांकि टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करने वाले हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में है। मुंबई और बेंगलुरू के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से होगी।

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले इस बड़े मैच से पहले आइए जानते हैं कि ये दोनों टीमें जब आईपीएल के इतिहास में टकराई हैं तो इसका नतीजा कैसा रहा है। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के अनुसार आईपीएल में 33 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें एमआई ने 19 जीत के साथ बढ़त हासिल की है, जबकि आरसीबी ने अब तक प्रतिद्वंद्विता में 14 गेम जीते हैं। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है ऐसे में इस मैदान पर भी दोनों के आंकड़े जान लेना जरूरी है। मुंबई और बेंगलुरु ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 गेम खेले हैं, जिसमें एमआई 9-3 के अंतर से चार्ट में सबसे आगे है।एमआई बनाम आरसीबी प्रतिद्वंद्विता आईपीएल की शुरुआत के बाद से सबसे पुरानी और सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता में से एक है और इसने प्रशंसकों को कई यादगार पल दिए हैं और फैंस को उम्मीद होगी कि मैच में एक बार फिर से रोमांच देखने को मिलेगा।

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आज के मैच की पिच रिपोर्ट (MI vs RCB Pitch Report)

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच का आयोजन मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज ही हावी रहते आए हैं और फैंस को रनों की बारिश भी देखने को जरूर मिल सकती है। यहां की बाउंड्री छोटी है और जिसके चलते छक्के मारना आसान होता है। हालांकि यहां पर मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के पास विकेट लेने का मौका रहता है। यहां पर समुद्र पास है जिसके चलते गेंद शुरुआत में स्विंग करती है। इस मैदान पर अभी तक इस सीजन केवल एक ही मैच खेला गया है। ये मैच लो स्कोरिंग था। इसमें मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुई थी। इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 116 पर आउट हो गई थी। इस मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला दिखा था और 90 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए थे। वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 1 विकेट पर 235 रन रहा है, जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वहीं सफलतापूर्वक टारगेट हासिल करने के मामले में मुंबई इंडियंस यहां सबसे ऊपर है जिन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 रनों का टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। मुंबई के इस मैदान पर अब तक 117 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिनमें 54 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 63 बार वो टीम जीती है जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया है।

आज मुंबई-बेंगलुरू आईपीएल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें (Players To Watch Out For In MI vs RCB IPL 2025 Match Today)

मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मेजबान टीम मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले आईपीएल 2025 के मैच में किन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं, आइए जान लेते हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से लगातार फ्लॉप हो रही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रेयान रिकलटन की जोड़ी से फैंस एक बार फिर आस लगाकर बैठे होंगे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाज की वापसी हो सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ स्पिनर विग्नेश पुथुर पर सबकी नजरें रहेंगी जिनकी और विल जैक्स (Will Jacks) भी अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) और ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन (Liam Livingston) पर सभी की नजर रहेगी। इसके अलावा गेंदबाजों में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जोड़ी पर सभी की निगाहें टिकी होगी।

मुंबई में हुए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Scorecards Of Last 5 IPL Matches Played At Mumbai)

तारीखदोनों टीमेंमुकाबले का स्कोरकार्डमैच का नतीजा
14 अप्रैल 2024मुंबई-चेन्नईचेन्नई- 206/4, मुंबई- 186/6चेन्नई 20 रन से जीता
3 मई 2024मुंबई-कोलकाताकोलकाता- 169 ऑलआउट, मुंबई- 145 ऑलआउट (18.5 ओवर)कोलकाता 24 रन से जीता
6 मई 2024हैदराबाद-मुंबईहैदराबाद- 173/8, मुंबई- 174/3 (17.2 ओवर)मुंबई 7 विकेट से जीता
17 मई 2024मुंबई-लखनऊलखनऊ- 214/6, मुंबई- 196/6लखनऊ 18 रन से जीता
31 मार्च 2025मुंबई-कोलकाताकोलकाता- 116 ऑलआउट, मुंबई -121/2 (12.5 ओवर)मुंबई 8 विकेट से जीता

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल 2025 टीमें (Mumbai Indians And Royal Challengers Bengaluru Squads For IPL 2025)

मुंबई इंडियंस की टीम

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह

मुंबई में आज कैसा रहेगी मौसम की स्थिति (Mumbai Weather Forecast Today)

बेंगलुरू और मेजबान मुंबई इंडियंस के बीच आज का आईपीएल मैच मुंबई में होने जा रहा है। यहां पर आज का मौसम कैसा रहेगा, ये भी जान लेते हैं। मुंबई में आज दिन सामान्य से बहुत ज्यादा गर्म होने का अनुमान जताया गया है। हालांकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। उमस बहुत होने वाली है, जो रात में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों और फील्डरों को परेशान कर सकती है। आज मुंबई का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited