MI vs RCB Match Toss Update: मुंबई इंडियंस पहले करेगी गेंदबाजी
MI vs RCB Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

आज का टॉस कौन जीतेगा मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
Who Won the toss today MI vs RCB IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस दमदार मैच का आयोजन मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में किया जा रहा है। इस मैच में एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के पास है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है और टॉस जीतकर टीम ने क्या फैसला किया है।
MI vs RCB Live Updates: यहां एक क्लिक में देखें मुंबई और बेंगलुरू के बीच मैच की हर अपडेट
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के अनुसार आईपीएल में 33 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें एमआई ने 19 जीत के साथ बढ़त हासिल की है, जबकि आरसीबी ने अब तक प्रतिद्वंद्विता में 14 गेम जीते हैं। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है ऐसे में इस मैदान पर भी दोनों के आंकड़े जान लेना जरूरी है। मुंबई और बेंगलुरु ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 गेम खेले हैं, जिसमें एमआई 9-3 के अंतर से चार्ट में सबसे आगे है।
वानखेड़ें स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report)
वानखेड़े स्टेडियम पर अब तक सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 1 विकेट पर 235 रन रहा है, जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वहीं सफलतापूर्वक टारगेट हासिल करने के मामले में मुंबई इंडियंस यहां सबसे ऊपर है जिन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 रनों का टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। मुंबई के इस मैदान पर अब तक 117 आईपीएल मैच हो चुके हैं जिनमें 54 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 63 बार वो टीम जीती है जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (MI vs RCB Playing XI)
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉस का समय (MI vs RCB Toss Time)
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज के मैच का टॉस शाम को 7.00 बजे होगा।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉस की जगह (MI vs RCB Toss Venue)
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़ें स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज का टॉस किसने जीता (MI vs RCB Toss Win Today)
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल 2025 टीमें (Mumbai Indians And Royal Challengers Bengaluru Squads For IPL 2025)
मुंबई इंडियंस की टीम
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited