MI vs RR Highlights: राजस्थान ने मुंबई को पटखनी देकर लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई की लगातार तीसरी हार
MI vs RR: रियान पराग की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। वानखेड़े में खेले गए आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के सामने 126 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें दो झटके दिए। मुंबई इस खराब शुरुआत से ऊबर नहीं पाई और पावरप्ले में टीम पूरी तरह से बिखर गई। 6 ओवर में 46 रन के स्कोर पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने 5वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर कुछ हद तक वापसी जरूर कराई, लेकिन युजवेंद्र चहल ने हार्दिक को आउट कर साझेदारी तोड़ दी। हार्दिक ने 21 गेंद में सर्वाधिक 34 रन जबकि तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 32 रन की पारी खेली।
राजस्थान की शानदार गेंदबाजी
राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट लिए और मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
IPL 2024, MI vs RR Dream11 Prediction
MI vs RR IPL 2024 Pitch Report And Weather Report
कौन से टीवी चैनल पर मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 मैच का प्रसारण होगा?
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रशंसक हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुनते हुए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Live Telecast : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप आईपीएल के सभी मैचों के लाइव अपडेट्स के लिए Timesnowhindi,com/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
मुंबई और राजस्थान की टीमें (MI vs RR SQUADS)
मुंबई इंडियंस टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद और नेहल वढेरा।
राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियान, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा और शिमरोन हेटमायर।
IPL 2024 Live Score, MI vs RR Live Cricket Score, IPL Aaj Ka Match ka Live Score on Jio Cinema, TATA IPL Today Match Updates in Hindi,आईपीएल आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर के पल पल के अपडेट यहॉँ से देखें
MI vs RR Live Cricket Score: राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक
राजस्थान ने मुंबई को उसके घर पर पटखनी दकर आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से हराया।MI vs RR Live Cricket Score: राजस्थान के 100 रन पूरे
राजस्थान ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। रियान पराग 30 और शुभम दुबे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।MI vs RR Live Cricket Score: ऐसे गंवाएं हैं राजस्थान ने अपने 3 विकेट
1️⃣ Y̶a̶s̶h̶a̶s̶v̶i̶ ̶J̶a̶i̶s̶w̶a̶l̶
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
2️⃣ J̶o̶s̶ ̶B̶u̶t̶t̶l̶e̶r̶
3️⃣ S̶a̶n̶j̶u̶ ̶S̶a̶m̶s̶o̶n̶ @mipaltan get the top order of #RR ✅
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱 #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/aXsH7wPwfQ
MI vs RR Live Cricket Score: बटलर भी हुए आउट
48 रन के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा है। बटलर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें मढवाल ने अपना दूसरा शिकार बनाया।MI vs RR Live Cricket Score: राजस्थान को लगा दूसरा झटका
कप्तान संजू सैमसन 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें आकाश मढवाल ने क्लीन बोल्ड किया। राजस्थान को 42 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। इससे पहले 10 रन के स्कोर पर जायसवाल आउट हुए थे।MI vs RR Live Cricket Score: राजस्थान का स्कोर 30 रन
जायसवाल के विकेट के बाद संजू सैमसन और जोस बटलर ने अपनी टीम की वापसी करा दी। 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन हो गया है। राजस्थान के सामने 126 रन का लक्ष्य है।लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान को लगा पहला झटका
राजस्थान की खराब शुरुआत हुई है। बैक टू बैक चौका लगाने के बाद जायसवाल आउट हो गए हैं। जायसवाल 6 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मफाका ने डेविड के हाथों कैच कराया।लाइव क्रिकेट स्कोर: राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन
गेंदबाजी:बोल्ट 4-0-22-3बर्गर 4-0-32-2आवेश 4-0-30-1चहल 4-0-11-3अश्विन 4-0-27-0MI vs RR Live Cricket Score: राजस्थान को मिला आसान लक्ष्य
राजस्थान की शानदार गेंदबादजी के सामने मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए हैं।MI vs RR Live Cricket Score: मुंबई को लगा 8वां झटका
चहल ने कोएट्जे को आउट कर मुंबई को 8वां झटका दिया। 111 रन के स्कोर पर मुंबई ने 8वां विकेट खोया। अब भी 3 ओवर का खेल बाकी है।MI vs RR Live Cricket Score: मुंबई को लगा 7वां झटका
मुंबई के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। 95 रन के स्कोर पर उसने अपना 7वां विकेट खो दिया है। आखिरी विकेट के तौर पर तिलक वर्मा आउट हुए जिन्होंने 32 रन बनाए।MI vs RR Live Cricket Score: चहल ने तोड़ी तिलक और हार्दिक की साझेदारी
युजवेंद्र चहल ने तिलक वर्मा और हार्दिक के बीच 5वें विकेट के लिए हुए 56 रन की साझेदारी तोड़कर मुंबई इंडियंस को 5वां झटका दिया। हार्दिक 21 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए।MI vs RR Live Cricket Score: ईशान किशन भी हुए आउट
नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन को आउट कर मुंबई को चौथा झटका दिया। किशन ने 14 गेंद में 16 रन की पारी खेली।MI vs RR Live Cricket Score: मुंबई की खराब शुरुआत
मुंबई की खराब शुरुआत हुई है। बोल्ट ने 14 रन के स्कोर पर टीम के 3 बल्लेबाज को आउट कर दिया है। मैच में वापसी के लिए मुंबई के बल्लेबाजों को एक बड़ी साझेदारी की आवश्यकता होगी।MI vs RR Live Cricket Score: हिटमैन हुए आउट
हिटमैन हुए आउट, 1 रन के स्कोर पर लगा मुंबई को पहला झटका।MI vs RR Live Cricket Score: घर पर भी हार्दिक को हूटिंग का सामना करना पड़ा
Hardik Pandya getting booed🔥
— Aditya (Modi ka Parivar) (@_adityapandey__) April 1, 2024
Wankhede is Unreal bc😭 #IPL2024 #wankhede pic.twitter.com/VjkvkJ3QdV
MI vs RR Live Cricket Score: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहलMI vs RR Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक मैच (कप्तान), टिम डेविड, जेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाकाMI vs RR Live Cricket Score: संजू सैमसन ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जीता टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।MI vs RR Live Cricket Score: घर पर मजबूत मुंबई
मुंबई इंडियंस और राजस्थान की टीम वानखेड़े में 8 बार भिड़ी है जिसमें से 5 बार बाजी मुंबई ने मारी है और केवल 3 मुकाबला राजस्थान ने जीता है।MI vs RR Live Cricket Score: रोहित के सामने बोल्ट की चुनौती
Get. Set. Wankhede. 🔥💗 pic.twitter.com/9elR7h9j0M
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 1, 2024
MI vs RR Live Cricket Score: पहले मैच के लिए तैयार है वानखेड़े
The calm before the storm 🌪️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
Wankhede is all set for its first game of the season 🙌🏻🏟️ #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/ALvstck9Fh
MI vs RR Live Cricket Score: स्टेडियम में नियम के साथ आने का, मुंबई ने किया पोस्ट
𝐒𝐚𝐛 𝐥𝐨𝐠 𝐝𝐡𝐲𝐚𝐚𝐧 𝐬𝐞 𝐬𝐮𝐧𝐨! 👂👉 https://t.co/7GPWFyQyOK
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 1, 2024
Time pe aane ka, rules nahi todne ka, mazaa karne ka, masti karne ka. 🫡 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRR pic.twitter.com/gCkEB5MjnX
MI vs RR Live Cricket Score: पहली जीत की तलाश में मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम लगातार दो मुकाबला हार चुकी है। टीम पहली जीत की तलाश में उतरेगी। हार्दिक पांड्या पर खास नजर होगी।MI vs RR Live Cricket Score: हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में 15 मुंबई ने और 12 राजस्थान से जीते हैं।MI vs RR Live Cricket Score: कब और कहां देखें आज का मैच
मुंबई और राजस्थान का यह मुकाबला आप टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर 12 अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।MI vs RR Live Cricket Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
मुंबई और राजस्थान का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस शाम 7 बजे होगा।MI vs RR Live Cricket Score: आईपीएल का 14वां मुकाबला आज
आईपीएल के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान से होगा। मुंबई पहली बार अपने घर पर उतरेगी जबकि राजस्थान का घर से बाहर यह पहला मैच है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited